निर्देशक आनंद एन राय ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है, जिसमें बॉलीवुड की सारा और बॉलीवुड के धनुष एक साथ नजर आने वाले हैं. इस अतरंगी कास्ट में अनोखा ट्विस्ट का तड़का लगाने के लिए अक्षय कुमार भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस नई फिल्म का टाइटल ‘अतरंगी रे’ होगा. ‘अतरंगी रे’ के जरिए धनुष फिल्म ‘रांझणा’ के बाद एक बार फिर निर्देशक आनंद एल राय के साथ काम करते हुए नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पहला लुक कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है, जिसमें सारा अक्षय और धनुष साथ नजर आ रहे हैं.
दिलचस्प है कि सारा और धनुष के साथ नजर आने वाले अक्षय का इस फिल्म में कोई बड़ा नहीं बल्कि काफी छोटा रोल होने वाला है. हालांकि ये किरदार काफी अहम होगा जो इसकी कहानी को नया मोड देगा. इस कहानी की सबसे मजबूत कड़ी होने जा रही है इसका संगीत, जिसे एर आर रहमान देंगे. फिल्म का पहला म्यूजिकल टीजर भी आज ही सामने आया है.