जनपद पंचायत धरसीवां और नगर पालिक निगम बीरगांव क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता पद हेतु आवेदन आमंत्रित

जनपद पंचायत धरसीवां और नगर पालिक निगम बीरगांव क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 दिसम्बर निर्धारित की गई है। आवेदक अपना आवेदन कार्यालयीन दिवस में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय धरसींवा 2 में सीधे अथवा पंजीकृत डॉक से भेज सकते है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12 वीं अथवा 11 वीं बोर्ड उत्तीर्ण (पूर्ववर्ती) व आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 08 वी बोर्ड उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इन पदों के लिए आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदिका उसी ग्राम एवं शहरी क्षेत्रों हेतु उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है।

जनपद पंचायत धरसींवा क्षेत्र के देवरी केन्द्र क्रमांक-04, सिलयारी केन्द्र क्रमांक-02 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु देवरी केन्द्र क्रमांक-03, पंडरभठ्ठा केन्द्र क्रमांक-01, सियारी केन्द्र क्रमांक-04, मलौद केन्द्र क्रमांक-01, मांढ़र केन्द्र क्रमांक-09, नेउरडीह केन्द्र क्रमांक-01, सांकरा केन्द्र क्रमांक-03, मुरेठी केन्द्र क्रमांक-01, मोहदी केन्द्र क्रमांक-04 के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

इसी तरह नगर पालिक निगम बिरगांव क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु बिरगांव केन्द्र क्रमांक-10 इंदिरा गांधी वार्ड नं. 34, बिरगांव केन्द्र क्रमांक-11 सुभाषचंद बोस वार्ड नं. 35, अछोली केन्द्र क्रमांक-04 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड नं.07, सरोरा केन्द्र क्रमांक09 रविन्द्रनाथ टैगोर रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड नं. 40, सरोरा केन्द्र क्रमांक-10 रविन्द्रनाथ टैगोर रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड नं. 40, सरोरा केन्द्र क्रमांक-11 रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड नं. 40, रावाभाठा केन्द्र क्रमांक-11 मेटल पार्क  वार्ड नं. 09, रावाभाठा केन्द्र क्रमांक-12 ठाकुर प्यारे लाल वार्ड नं. 11 के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आंगनबाड़ी सहायिका पद बिरगांव केन्द्र क्रमांक-03 सुभाषचंद्र बोस वार्ड नं. 35. बिरगांव केन्द्र क्रमांक-07 इंदिरा गांधी वार्ड नं. 34, बिरगांव केन्द्र क्रमांक-09 खूबचंद बघेल वार्ड नं. 33, बिरगांव केन्द्र क्रमाक-10 इंदिरा गांधी वार्ड नं. 34,  बिरगांव केन्द्र क्रमांक-11 सुभाषचंद बोस वार्ड नं. 35, सरोरा केन्द्र क्रमांक-08 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड नं. 39, सरोरा केन्द्र क्रमांक -09 रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड नं. 40. सरोरा केन्द्र क्रमांक -10 रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड नं. 40. रावाभाठा केन्द्र क्रमांक-11 मेटल पार्क वार्ड नं. 09, रावाभाठा केन्द्र क्रमांक-12 ठाकुर प्यारे लाल वार्ड नं. 11, बिरगांव केन्द्र क्रमांक-18 जय बूढ़ादेव वार्ड नं. 27 में भर्ती किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *