2 अप्रैल राशिफल: इन राशियों के लिए आज का दिन है खास, सेहत से न करें खिलवाड़

Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल मेष और कर्क राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर काम करने के लिए कह रहा है, सिंह और कन्या राशि वाले सेहत को लेकर कोई लापरवाही न बरतें. ऐसे माहौल में घर से कार्यों को निपटाएं यही उत्तम है.

Horoscope Today: ग्रहो की चाल आज कुंभ राशि के जातकों को परेशानियों को डटकर मुकाबला करने के लिए कह रही है. धनु राशि वाले नौकरी को लेकर अधिक चिंता न करें. अपने काम पर फोकस बनाएं रखें. अच्छे परिणाम मिलेंगे.

मेष- आज के दिन सभी आयामों में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करना होगा. पुराना लिया गया ऋण भी चुकाने का समय है. वहीं दूसरी ओर आज किसी प्रकार का कर्ज लेने से बचना चाहिए. कार्यों को पूरा करने के लिए सहयोगियों की मदद लेनी पड़ेगी. व्यापारी वर्ग धन लाभ या पैसे के मामलों में सोच-समझकर फैसले लेंगे तो इसका फायदा भी आपको ही होगा. बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी. विद्यार्थियों वर्ग जो भी याद करेंगे उन्हें जल्दी याद हो जाएगा इसलिए अपने पढ़ाई पर ध्यान दें. जो महिलाएं गर्भवती है उनको अधिक सजगता के साथ रहना होगा. संतान की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

वृष-  आज के दिन मन को उदास न होने दें, यदि कुछ रुटिन में बदलाव का मूड हो तो मनचाही बुक पढ़ सकते है. जिससे ज्ञान कि भी वृद्धि होगी. यदि ऑफिस का कार्य घर से ही कर रहे हैं तो टाइम-टेबल का ध्यान रखते हुए ऑफिस को पूरा समय देना होगा. क्योंकि समयबद्ध कार्य करने में आपको लाभ होगा. शिक्षा से संबंधित व्यापारियों को लाभ मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा लेकिन जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी सिर के पीछे के हिस्से, पीठ दर्द और कमर में अचानक दर्द होने की आशंका है. बड़े भाईयों से संबंध अच्छे बनाकर रखने होगें.

मिथुन- आज के दिन थोड़ा अज्ञात भय अनुभव हो सकता है. कोई भी काम करते समय सजगता रखनी आवश्यक है लेकिन भय रखना मानसिक तनावों को न्यौता देने वाला होगा साथ ही आपके आत्मबल पर प्रहार करता है. ऑफिस के जो भी कार्य करें उन्हें पूरे मन लगा कर करें और कोशिश करें की उनमें कोई गलतियां न हों. यदि आप कोई व्यापार करने की सोच रहे हैं,और उसमें ज्यादा निवेश वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं 15 अप्रैल तक धैर्य रखना होगा. हेल्थ में स्किन संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में कुछ अतिरिक्त शांति बनाकर रखनी पड़ेगी क्योंकि स्थितियां विस्फोटक हो सकती हैं.

कर्क- आज के दिन कोई भी कार्य बिना प्लान के नहीं करना है बिना प्लान किए गए कार्य का रिजल्ट खराब होगा, इसलिए बेहतर होगा की सारे कार्य की लिस्ट बना लें और प्लान कर लें. जो लोग जॉब कर रहें है उनको कार्य में टेक्नोलॉजी की सहायता से अच्छा रिजल्ट देना का प्रयास करना चाहिए. व्यापारियों के लिए दिन थोड़ा कष्टदायी हो सकता है. स्वास्थ्य के लिए दिन सामान्य है बस मां के स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान रखें. कोई समस्या है तो डॉक्टर से भी फोन पर संपर्क बनाएं रखना होगा. परिवार में प्रेम व मीठी वाणी को हथियार बनाकर आप सभी को प्रसन्न रख सकते हैं.

सिंह- आज के दिन छोटी-छोटी बातों को तूल न दें, वरना बात का बतंगड़ हो जाएगा कई बार ऐसा होता है कि जो अति निकट होता है उसी पर सारा गुस्सा निकल जाता है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है. ऑफिस के वरिष्ठ लोगों से मार्गदर्शन मिलेगा उनके मार्गदर्शन का लाभ लेते हुए आगे बढ़ना लाभकारी होगा. जो लोग व्यापार करते है उनको अपने व्यापार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं. रोग की बात करें तो पेट से संबंधित रोगों के प्रति बहुत सचेत रहना होगा, इसके अलावा महिलाओं को हॉरमोन से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है. पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित बनाएं रखें.

कन्या- आज के दिन आपको मानसिक रूप से बहुत एक्टिव रहना होगा. करियर से रिलेटेड कोई दिक्कत चल रही थी उसमें सब कुछ ठीक होता दिखाई दे रहा है. ऑफिस के कार्य को भले ही पूर्ण करने में समय लग जाए पर जल्दबाजी में कार्य को न करें. रूल्स और रेगुलेशन के साथ रहें. जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा लेने के लिए कहीं बाहर जाने की सोच रहें थे तो उनको तैयारी पर फोकस करना होगा साथ ही ऑन लाइन पढ़ाई करें. कान में यदि दर्द हो सकता है. घरेलू वातावरण को प्रफुल्लित रखने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है सबको साथ लेकर चलना होगा अन्यथा संबंधों में दरार आ सकती है.

तुला- आज के दिन दूसरों की मदद के लिए तत्पर चाहिए. यदि कोई साथी संकट में है तो निःसंकोच होकर उनकी मदद करें क्योंकि समय हाथ से हाथ मिला कर चलना होगा. यदि संभव हो तो किसी गरीब परिवार की आर्थिक तौर पर अवश्य मदद करें. व्यापारियों को चुनौती का सामना करना पड़ेगा. कई कार्य जो बहुत ही सरलता से हो जाते थे उनमें भी कठिनाई आएगी. शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ेगी लगातार बढ़ती एसिडिक अल्सर का रूप भी ले सकती है इसलिए अधिक सचेत रहें और पानी का अधिक सेवन करें. परिवार के साथ हंसी मजाक करें जिससे की यह कठिन समय कट जाएं.

वृश्चिक- आज के दिन थोड़ा सा अकेलापन महसूस हो सकता है. यह अकेलापन परिवार के लोगों के बीच में भी महसूस हो सकता है लेकिन आप मां दुर्गा का ध्यान करें इससे आपको आत्मबल की प्राप्ति होगी. ऑफिशियल कार्य को लेकर चिंता होगी साथ ही आर्थिक तौर पर परेशान रहेंगे. कास्मेटिक का व्यापार करने वालों को लाभ न मिलने से मानसिक तनाव रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से कफ प्रधान रोगियों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा. परिवार में किसी से विवाद नहीं करना है क्योंकि स्थितियां कुछ विवादास्पद हैं. इसको लेकर सजग रहना होगा वहीं दूसरी गरीबों की मदद करें उनको खाने-पीने की वस्तु दान कर सकते हैं.

धनु- आज के दिन थोड़ा धर्म-कर्म पर ध्यान देना चाहिए इसके लिए आज रामचरितमानस का पाठ करें जिससे सभी परेशानियों का निवारण होगा. खुदारा व्यापारियों को उधारी देने से बचना होगा क्योंकि आज दिया हुआ धन डूब सकता है वर्क लोड अधिक रहेगा, काम के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. वहीं दूसरी ओर बीमार होने पर अपने आप दवाई कतई न लें एलर्जी व रिएक्शन होने की आशंका है इसलिए डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें. संतान को लेकर चिंता रहेगी. संतान का व्यवहार, आदतें और दोस्ती पर ध्यान दें. घर में मांगलिक प्रसंग की रूपरेखा बनेगी अधिक लोगों की भीड़ इक्कठा न करें.

मकर- आज के दिन बुद्धि का प्रयोग किसी का अहित करने में न लगाएं बल्कि इस विपरीत परिस्थिति से कैसा निकला जाएं यह सोचने में लगाना होगा, और सजगता के साथ रहें. जो लोग व्यापार करते है उनको अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बड़े क्लाईंटों से मदद मिल सकती है. विद्यार्थी वर्ग अपने समय को बिल्कुल भी बर्बाद न करें अपनी पढ़ाई में एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा तभी आने वाले दिनों में सफलता पाने में सक्षम रहेंगे. बी.पी की समस्या वालों को क्रोध पर नियंत्रण करना होगा. पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी. घर की रसोई से संबंधित जरूरत से अधिक सामान न खरीदें.

कुंभ- आज के दिन छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है साथ ही दिमाग में नकारात्मक विचार को स्थान न दें. बॉस इज ऑलवेज राइट इस बात को समझते हुए बॉस की हर बात को गंभीरता से लेना चाहिए अन्यथा वह आपसे नाराज हो सकते है. स्टूडेंट्स के लिए दिन परेशानियों वाला हो सकता है.आज उन खाद्य-पदार्थों का सेवन करें, जिसमें कैल्शियम की मात्रा अधिक हो वहीं दूसरी ओर जो लोग डॉक्टर के सलाहानुसार कैल्शियम की दवा खातें है वे लोग भी खाना न भूलें. परिवार में विवाद होने पर मन खिन्न न करें, क्योंकि विवाद होना तो तात्कालिक घटना है.

मीन- आज के दिन मन में द्वंद्व रहेगा, कंफ्यूजन की स्थिति होगी. मन को समझाना है कि हर इच्छा पूरी नहीं होती. किसी सहयोगी की मदद करनी पड़ सकती है साथ ही किसी सहयोगी का काम आपको करना पड़ें तो उसको प्रसन्नता के साथ करें. सरकारी अधिकारी के साथ नोक-झोंक की स्थिति बने तो उसे टाल दीजिए, क्योंकि विवाद होने पर आप का ही नुकसान होगा. खाने-पीने में ठंडी चीजों का परहेज करें. गला खराब या जुखाम हो सकता है साथ ही परिवार में किसी बुजुर्ग महिला को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां है तो उनका ध्यान रखें, वहीं दूसरी ओर मामा के घर से कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *