विधानसभा चुनाव 2023 : रायपुर जिला में नए प्रत्याशी और बढे़ हुए वोटिंग परसेंट ने भाजपा की उम्मीदें बढ़ाई।

रायपुर जिला में नए प्रत्याशी और बढे़ हुए वोटिंग परसेंट ने भाजपा की उम्मीदें बढ़ाई, मामला 3-4 का हो सकता है

धनेश दिवाकर @मुख्यधारा , विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश में अनुमानित मतदाता टर्न 75.88% रहा। जिसमें वोटिंग परसेंट के हिसाब से रायपुर जिला प्रदेश का सबसे कम वोटिंग वाला जिला है। राजनीतक पंडित कम मतदान के अलग अलग मायने निकाल रहे है। कांग्रेस रायपुर जिले की सात विधानसभा सीटों परअपनी जीत सुनिश्चित मान रही है। वहीं भाजपा अलग ही उम्मीद से भरी हुई है, आरएसएस का भी मानना है कि आरंग, धरसींवा, और रायपुर पश्चिम में कमल खिलेगा। गौरतलब है कि रायपुर पश्चिम छोड़करआरंग, धरसींवा, सीटो पर प्रत्याशी बदले गए है और वोटिंग परसेंट भी ज्यादा है।

रायपुर जिले की सात विधानसभा सीटों पर कुल 123 प्रत्याशी मैदान में थे। रायपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 18 लाख 84 हजार 926 मतदाताओं में से 65.92% नेअपना मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे अधिक मतदाता टर्न आउट अभनपुर विधानसभा सीट में 83.44%  रहा, वहीं रायपुर शहर ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव सबसे कम मतदाता टर्न आउट रहा। सबसे अधिक कैंडिडेट रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस विधानसभा सीट में कुल 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। वहीं आरंग विधानसभा सीट से चुनाव सबसे कम कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं। इस विधानसभा सीट में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं।

विधान सभा नंबर निर्वाचन क्षेत्र का नाम अनुमानित मतदाता टर्न आउट रूझान
47 धरसींवा 77.64%
48 रायपुर शहर ग्रामीण 58.55%
49 रायपुर नगर पश्चिम 55.94%
50 रामपुर नगर ऊत्तर 55.59%
51 रायपुर नगर दक्षिण 60.20%
52 आरंग 76.98%
53 अभनपुर 83.44%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *