भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने 8 अगस्त को सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर अपने संन्यास का एलान किया। उन्होंने अपने एक्स पर इसकी जानकारी दी। विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से डिसक्वालिफाई होने के बाद किया है। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।
- Home
- खेल खिलाड़ी
- बड़ी खबर….मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना,, भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने लिया संन्यास