BSNL का धांसू ऑफर, ₹199 में मिलेगा ₹9999 वाला Google प्रॉडक्ट

नई दिल्ली

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNLयूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर ला रही है। कंपनी की कोशिश है कि वह इन ऑफर्स के जरिए अपना सब्सक्राइबर बेस बड़ा करे। इसकी कड़ी में कंपनी अब अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को 99 रुपये में Google Nest Mini और 199 रुपये प्रतिमाह पर Google Nest Hub ऑफर कर रही है। 18 फरवरी से शुरू से शुरू हुआ यह प्रमोशनल ऑफर 90 दिनों तक वैलिड है।

9,999 रुपये है गूगल नेस्ट हब की कीमत
गूगल नेस्ट मिनी नवंबर 2019 में लॉन्च हुआ था और इसकी शुरुआती कीमत 4,499 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर यह फिलहाल 3,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है। वहीं, बात अगर गूगल नेस्ट हब की करें तो इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट से इसे 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ऐनुअल प्लान सब्सक्राइब कराने पर मिलेगा ऑफर
बीएसएनएल के ऑफर में आप इन दोनों गूगल प्रॉडक्ट्स को आकर्षक ईएमआई पर खरीद सकते हैं। बीएसएनएल ब्रॉडबैंड के वे यूजर जो 799 रुपये या उससे ऊपर के प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेंगे उन्हें इस ऑफर का फायदा मिलेगा। सेकंड जेनरेशन स्मार्ट स्पीकर गूगल नेस्ट मिनी पाने के लिए यूजर्स को 1287 रुपये का वन-टाइम यूसेज चार्ज देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *