चीन में मना कोरोना वायरस पर ‘जीत’ का जश्‍न, खरगोश के खून से सनी छतें, बिकने लगे चमगादड़

  • कोरोना वायरस के कहर से दुनिया जूझ रही है लेकिन चीन में इस पर जीत का जश्‍न मनाया गया
  • चीन के लोगों ने मारे खुशी के इतने खरगोश और बत्‍तख काट डाले की घरों की छतें लाल हो गई
  • यही नहीं एक बार फिर से चीन के बाजारों में चमगादड़ों की बिक्री धड़ल्‍ले से शुरू हो गई है

पेइचिंग
कोरोना वायरस के कहर से दुनिया जूझ रही है लेकिन चीन में इस महामारी पर जीत का जश्‍न खरगोश और बत्‍तख का मांस खाकर मनाया गया। यही नहीं एक बार फिर से चीन में चमगादड़ों की बिक्री धड़ल्‍ले से शुरू हो गई है। यह वही चीन है जिसके वुहान शहर से कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल गया। माना जाता है कि पैंगोलिन से चमगादड़ के रास्‍ते कोरोना वायरस इंसान के शरीर में प्रवेश कर गया।

लेटेस्ट कॉमेंट
चीन मे फिर से करोना या उससे भी भयंकर बीमारी फ़ेलेगी तब ही चीनी जानवरो को खाना बंद करेंगे
AT Indian

डेली मेल के मुताबिक शनिवार को चीन में कोरोना वायरस पर ‘जीत’ का जश्‍न मनाया गया। इस दौरान कुत्‍ते, बिल्‍ली, खरगोश और बत्‍तख के खून से घरों की छतें लाल हो गईं। हर तरफ मरे हुए जानवरों के अवशेष नजर आए। इस जश्‍न के लिए चीन में बेहद गंदे मीट मार्केट को फिर से खोल दिया गया। तीन महीने पहले वुहान में इसी तरह की एक मीट मार्केट से कोरोना वायरस इंसानों में फैल गया।

किलर कोरोना वायरस से चीन के वुहान में 3200 नहीं 42 हजार लोगों की हुई मौत?

दुनियाभर में अब तक 34 हजार लोग मारे गए
चीन की इस गलती का खामियाजा आज दुनिया के 3 अरब लोग भुगत रहे हैं। इस महामारी से दुनियाभर में अब तक 34 हजार लोग मारे गए हैं और 7,23,434 लोग संक्रमित हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस से आने वाले समय में लाखों लोग मारे जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि दक्षिण पश्चिम चीन में गुइलिन इलाके में हजारों लोग मीट मार्केट पहुंच गए और वहां खुले में बिक रहे मांस और जिंदा जानवरों को खरीदा।

बाजारों में पिंजड़े में विभिन्‍न प्रजातियों के जानवर रखे गए हैं और उन्‍हें बेचा जा रहा है। चीनी बाजारों में अभी चमगादड़ों को बेचने का सिलसिला जारी है। एक अन्‍य बाजार में चमगादड़, बिच्‍छू और अन्‍य जानवरों को बेच रहे हैं। यह नजारा उस समय देखने को मिला जब चीन ने देशभर में जारी लॉकडाउन हटा लिया है। सरकार लोगों को प्रोत्‍साहित कर रही है कि वे बाजारों में जाएं और रोजमर्रा की तरह से जीवन जीएं ताकि अर्थव्‍यवस्‍था को गति मिले।

कुत्‍ते और बिल्‍ली का मांस बेचा जा रहा
गुइलिन इलाके में शनिवार को लोगों की भारी भीड़ थी। वहां पर कुत्‍ते और बिल्‍ली का मांस बेचा जा रहा था। यहां लोगों का मानना है कि कोरोना संकट खत्‍म हो गया है। अब घबराने की जरूरत नहीं है। अब यह केवल दुनिया के अन्‍य देशों की समस्‍या है। चीनी लोग अब कोरोना को लेकर चिंतित नहीं हैं। चीन के बाजारों में बिल्‍कुल उसी तरह से काम हो रहा है जैसे पहले वहां पर होता था। हालांकि अब वहां पर सिक्‍यॉरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं ताकि कोई तस्‍वीर न ले सके। अब तक ऐसा वहां पर नहीं होता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *