तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स, अलर्ट पर केंद्र सरकार

एमपॉक्स यानि मंकीपॉक्स वायरस का प्रकोप तेजी के साथ पूरी दुनिया में फैल रहा है. भारत में भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक हो चुकी है, जिसके बाद से निगरानी बढ़ा दी गई. एमपॉक्स जो अभी का वायरस है वो ज्यादा वायलेंट है और ये तेजी से फैलता है.

केंद्र सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. एयरपोर्ट्स और अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. राज्यों के साथ मीटिंग भी हुई है, जिसमें इसके बारे में अलर्ट रहने को कहा गया है. दरअसल इसका कोई स्पेसिफिक ट्रीटमेंट नहीं है. हालांकि कहा जा रहा है कि जिन लोगों को स्मालपॉक्स की वैक्सीन लगी है उनपर इसका असर नहीं होगा. दिल्ली के सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया और लेडी हार्डिंग को नोडल हॉस्पिटल बनाया गया है.

प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव ने की बैठक

इससे पहले बीते दिन रविवार (18 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने एमपॉक्स की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में त्वरित पहचान के लिए निगरानी बढ़ाई गई. एक बयान में कहा गया कि देश में अभी तक एमपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है और मौजूदा आकलन के अनुसार, निरंतर संक्रमण के साथ बड़े पैमाने पर प्रकोप का जोखिम कम है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *