छत्तीसगढ़ विधानसभा 25 मार्च तक स्थगित, सार्वजनिक स्थानों को 31 मार्च तक के लिए किया गया बंद

  • संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश, पब्लिक लाइब्रेरी, स्वीमिंग पूल, वाटरपार्क किए बंद
  • प्रदेश के सभी स्कूलों में स्थगित की गईं परीक्षाएं, सिर्फ 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा ही चलती रहेगी

रायपुर.

कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी सार्वजनिक स्थलों पर रोक लगा दी है। पब्लिक लाइब्रेरी, स्वीमिंग पूल और वाटरपार्क सहित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं प्रदेश के सभी स्कूलों में चल रही स्थानीय परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं यथावत चलती रहेंगी। विधानसभा की कार्यवाही को भी 25 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है।

कोरोनावायरस के संक्रमण और केंद्र की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के बाद राज्य सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है। सभी जिलाें के कलेक्टर को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि नगरीय निकायों की सीमा के अंतर्गत स्थित सभी सार्वजनिक पुस्तकालय, शासकीय व अर्धशासकीय, निजी जिम, स्वीमिंग पूल और वाॅटर पार्क अनिवार्य रूप से 31 मार्च तक बंद रहेंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि इसकी सख्ती से पालना कराई जाए।

सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद, परीक्षाएं स्थगित
प्रदेश सरकार ने एक दिन पहले ही सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए थे। अब शुक्रवार को नया आदेश जारी कर स्कूलों में चल रही पहली से 8वीं तक की परीक्षाओं के साथ पहली बार बोर्ड स्तर पर हो रही 9वीं और 11वी की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। शनिवार से 11वीं की और 19 मार्च से 9वीं की परीक्षाएं होनी थी। हालांकि प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं चलती रहेंगी।

आंगनबाड़ियां बंद, रेडी टू ईट का वितरण रहेगा जारी
प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। साथ ही त्योहार और पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़ा के कार्यक्रमों को भी अगले आदेश तक स्थगित करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि बंद रहने की इस अवधि के दौरान हितग्राहियों को रेडी टू ईट का वितरण जारी रहेगा।

विधानसभा स्थगित, 16 मार्च को सदन में करेेंगे घोषणा
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विधानसभा के समिति कक्ष में चल रहे कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही 15 मार्च तक स्थगित की गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि कोराना के मद्देनजर कार्यवाही 10 दिन के लिए टाल दी गई है। सदन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष 16 मार्च को सत्र 10 दिन टालने की घोषणा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *