- स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लीग मुकाबले में छत्तीसगढ़ का बेहतर प्रदर्शन : स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम राज्य होने का मिला गौरव
- मिशन क्लीन सिटी: स्व-सहायता समूह की लगभग नौ हजार महिलाओं के मिला रोजगार
रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वच्छता में प्रथम राज्य होने का गौरव बरकरार रखा है। प्रदेश का स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा प्रथम पाली स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के रिजल्ट घोशित कर दिए गए हैं। द्वितीय पाली की अंतिम प्रतियोगिता 04 जनवरी 2020 से प्रारंभ होगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दो पालियों में स्वच्छ सर्वेक्षण किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मिषन क्लीन सिटी योजना में एसएलआरएम सेंटर का उन्नयन जन घोषणा पत्र का एक महत्वपूर्ण बिन्दु है। राज्य सरकार द्वारा साफ-सफाई से संबंधित परियोजनाओं को स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के माध्यम से क्रियान्वित किया जाना प्राथमिकता के तौर पर रखी है। इस परियोजना के क्रियान्वयन में लगभग 9000 गरीब महिलाओं को स्वरोजगार प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इन समूहों की महिलाओं के हित बड़ा फैसला लिया और मासिक मानदेय एक हजार रूपए बढ़ाया। अब समूह की महिलाओं को छह हजार रूपए मानदेय प्रदान किया जा रहा है।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने स्वच्छता सर्वेक्षण की इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं षुभकामनाएं दी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अंतिम मुकाबले में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को उत्कृश्ट कार्य करने के लिए निर्देषित किए हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण इस सफलता पर विभागीय सचिव सुश्री अलरमेलमंगई डी द्वारा परियोजना के क्रियान्वयन में भागीदार समस्त सफाई कर्मियों, नगरीय निकायों के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है।
विभागीय अधिकारियों ने आज यहां बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लीग मुकाबले के नतीजों को देखे तो 25 हजार से कम जनसंख्या वाले राज्य के समस्त षहर ईस्ट जोन के टॉप 130 में षामिल हुए हैं। 50 हजार से एक लाख की जनसंख्या वाले षहरों में समस्त 6 षहर ईस्ट जोन के टॉप 6 रैंक अर्जित किए है। इसी प्रकार एक लाख से 10 लाख की जनसंख्या में समस्त षहर ऑल इंडिया टॉप 50 षहर में अपना स्थान बनाए रखे हैं। रायपुर षहर 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले षहर क्वॉर्टर-1 में 18 रैंक एवं क्वॉर्टर-2 में 26 रैंक अर्जित किया है। इस श्रेणी में कुल 49 षहरों ने भाग लिया।
छत्तीसगढ़ के षहरों की यह उपलब्धि केन्द्र सरकार एवं नेषनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के द्वारा बेस्ट प्रैक्टिस घोशित की गई परियोजना मिषन क्लीन सिटी, स्वच्छता श्रृंगार, सुविधा-24 आदि परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के कारण प्राप्त हुई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की यह नतीजे षहरों द्वारा प्रस्तुत प्रोग्रेस के विरूध्द सिटीजन फीडबैक के आधार पर तैयार किया गय है।
प्रथम पाली लीग के नतीजे इस प्रकार हैं –
- क्वॉर्टर-1 (अप्रैल 2019 से जून 2019) एक लाख से 10 लाख की जनसंख्या में- बिलासपुर तीसरा रैंक, कोरबा पांचवा रैंक, रायगढ़ 12वा रैंक, अंबिकापुर 15वा रैंक, जगदलपुर 18वा रैंक, राजनांदगांव 19वा रैंक, दुर्ग 35वां रैंक एवं भिलाई 39वां रैंक प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 06 षहर ऑल इंडिया रैंकिंग के श्रेश्ठ 20 षहरों में षामिल है।
- क्वॉर्टर-2 (जुलाई 2019 से सितम्बर 2019) एक लाख से 10 लाख की जनसंख्या में-अंबिकापुर 5वां रैंक, बिलासपुर 15वां रैंक, राजनांदगांव 18वां रैंक, दुर्ग 38वां रैंक, भिलाई 40वां रैंक, जगदलपुर 41वां रैंक, रायगढ़ 42वां रैंक, कोरबा 47वां रैंक प्राप्त किया है। ज्ञात हो कि राज्य के इस श्रेणी के सभी 08 षहर ऑल इंडिया रैंकिंग के श्रेश्ठ 50 षहरों में षामिल है।
- क्वॉर्टर-1 (अप्रैल 2019 से जून 2019) 50 हजार से एक लाख की जनसंख्या में-चिरमिरी पहला रैंक, भिलाई-चरौदा दूसरा, महासमुंद तीसरा, धमतरी चौथा, बीरगांव पांचवा एवं भाटापारा छठवा रैंक प्राप्त किया है। केन्द्र सरकार द्वारा इस श्रेणी के षहरों की जोनल रैंकिंग घोशित की गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ का बेहतर प्रदर्शन है।
- क्वॉर्टर-2 (जुलाई 2019 से सितम्बर 2019) 50 हजार से एक लाख की जनसंख्या में-भिलाई-चरौदा पहला रैंक, चिरमिरी दूसरा, बीरगांव तीसरा, महासमुंद चौथा, धमतरी पांचवा एवं भाटापारा छठवां रैंक प्राप्त किया है।
- क्वॉर्टर-1 (अप्रैल 2019 से जून 2019) 25 हजार से 50 हजार की जनसंख्या में-कवर्धा पहला रैंक, तिल्दा नेवरा दूसरा, जामुल तीसरा, कोण्डागांव चौथा एवं डोंगरगढ़ पांचवा रैंक, कांकेर छठवा, कुम्हारी सातवा, बैकुण्टपुर आठवा, बलौदाबाजार 9वां, बेमेतरा 10वां रैंक प्राप्त किया है। इस श्रेणी में कुल 18 षहरों को शामिल किया गया है। इस श्रेणी के छत्तीसगढ़ के सभी षहर टॉप 20वां स्थान अर्जित किया।
- क्वॉर्टर-2 (जुलाई 2019 से सितम्बर 2019) 25 हजार से 50 हजार की जनसंख्या में-जषपुरनगर पहला रैंक, कांकेर दूसरा, कवर्धा तीसरा, कोण्डागांव चौथा, डोंगरगढ़ पांचवा रैंक के साथ क्वॉर्टर-1 की तरह ही राज्य के इस श्रेणी के सभी षहर टॉप 20 में स्थान अर्जित किए हैं।
- क्वॉर्टर-1 (अप्रैल 2019 से जून 2019) 25 हजार से कम जनसंख्या वाले षहर- लैलूंगा पहला रैंक, सीतापुर दूसरा, बगीचा तीसरा, खरसिया चौथा, कुनकुरी पांचवा रैंक अर्जित किया है। इस श्रेणी के षहरों में छत्तीसगढ़ भारत देष में उत्कृश्ट प्रदर्षन करते हुए राज्य के सभी षहर टॉप 135 रैंक में अपना स्थान बनाया है। इसी प्रकार क्वॉर्टर-2 (जुलाई 2019 से सितम्बर 2019)में गुण्डरदेही पहला रैंक, धरमजयगढ़ दूसरा, छुरीकला तीसरा, षिवपुर-चरचा चौथा और कोंटा पांचवा रैंक अर्जित किया है। इस श्रेणी में प्रदेश के सभी षहर टॉप 140वीं रैंक में अपना स्थान बनाया है।