छत्तीसगढ़ी फिल्मों की अभिनेत्री माया साहू पर दो युवकों द्वारा हमले की खबर आ रही है। माया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि हाल ही में आयी फिल्म ‘ लव दीवाना’ में माया ने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया है।
आज भिलाई में माया के निवास के पास ही दो युवकों ने माया पर पीछे से वार किया है। जानकारी के मुताबिक सिर के पिछले हिस्से में माया को चोटें आयी हैं। हमलावरों ने डंडे से हमला किया है। घायल माया को पहले भिलाई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर बाद में दुर्ग रिफर किया गया है।
पुलिस का अनुमान है कि हमलावरों और माया के बीच पहले से जान-पहचान थी। किसी पुराने झगडे की वज़ह से युवकों ने उन पर हमला किया है। बहरहाल पुलिस भी आरोपियों और घटना की वजह के बारे में पुष्ट रूप से कुछ नहीं बता पा रही है। इधर जैसे ही फिल्म इंडस्ट्री में इस घटना की खबर फैली है, सभी कलाकार वहां जुटने लगे हैं।
फिल्म प्रोडूसर मोहित साहू वहां पहुँच चुके हैं। यह घटना प्रोडूसर एसोसिएशन की जानकारी में भी पहुँच चुकी है।