युवा महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित उपस्थित अन्य अतिथियों ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित निःशुल्क मासिक पत्रिका ‘छत्तीसगढ़ जनमन‘ के जनवरी अंक विमोचन किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा महोत्सव के समापन समारोह के बाद युवाओं के बीच पहुंचे और उनका न केवल उत्साहवर्धन किया, बल्कि उनके साथ ताल में ताल मिलाकर वाद्य-यंत्रों को बजाकर झूमे भी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने युवाओं की भीड़ भी उमड़ी।