Citizenship Protests LIVE: दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद में जोरदार विरोध, कई नेता पुलिस हिरासत में

विवादित नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन आज पूरे देश में जारी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में धारा 144 लागू कर दी गई है.

1:26 pm (IST)
कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके बेटे और परिजनों को भी हिरासत में ले लिया गया. लिखा कि – 18 साल के साहिल जिसे पुलिस ने मंडी हाउस में  घसीटा और एक बस में  डाल दिया वह मेरा बेटा है. मेरी पत्नी और बेटी को  भी जबरदस्ती बस में डाल दिया गया और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया!

 

1:25 pm (IST)
कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके बेटे और परिजनों को भी हिरासत में ले लिया गया. लिखा कि – 18 साल के साहिल जिसे पुलिस ने मंडी हाउस में  घसीटा और एक बस में  डाल दिया वह मेरा बेटा है. मेरी पत्नी और बेटी को  भी जबरदस्ती बस में डाल दिया गया और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया!

 

1:21 pm (IST)
कोलकाता: फिल्म निर्माता अपर्णा सेन ने नागरिकता अधिनियम और राष्ट्रीय रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

 

1:21 pm (IST)
जामिया मिलिया इस्लामिया में हिंसा के मामले पर  याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि पुलिस ने ज़बरदस्ती जामिया मिलिया इस्लामिया परिसर में प्रवेश किया और छात्रों के साथ मारपीट की. याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की अध्यक्षता वाली समिति के तहत जांच की मांग की. 

 

1:17 pm (IST)
 दिल्ली के मंडी हाउस से हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को आनंद विहार के पास छोड़ दिया गया. 

 

1:15 pm (IST)
देश में एक तरफ नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन दूसरी तरफ इस कानून के पक्ष में प्रदर्शन. 

 

1:11 pm (IST)
 कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि  मैं सभी राजनीतिक दलों, नेताओं और लोगों से ईमानदारी से आग्रह करता हूं कि नागरिकता के मुद्दे पर शांत रहें। सीएए इस देश के लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है, यह केवल एक अधिनियम है जो अन्य देशों के लोगों पर लागू होता है जो भारतीय नागरिकता की मांग करते हैं.

 

1:08 pm (IST)
नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  आज देश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. आज सभी नागरिकों में डर है. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह इस कानून को लागू न करे और युवाओं को रोज़गार दे.

 

1:07 pm (IST)
गुवाहाटी, असम: कांग्रेस नेता हरीश रावत और रिपुन बोरा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध में भाग लिया.

ANI_HindiNews@AHindinews

गुवाहाटी, असम: कांग्रेस नेता हरीश रावत और रिपुन बोरा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध में भाग लिया।

View image on TwitterView image on Twitter
See ANI_HindiNews’s other Tweets
 

1:05 pm (IST)
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज देश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है.

 

1:04 pm (IST)
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने  कहा कि मैं हाथ जोड़कर सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करता हूं कि वह शैक्षणिक संस्थानों को अपनी राजनीति से दूर रखें. उन्होंने कहा कि छात्र हमारी प्राथमिकता हैं और मोदी सरकार उनके बेहतर भविष्य के लिए दिन-रात काम कर रही है.

 

1:02 pm (IST)
दिल्ली के कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित

 

12:55 pm (IST)
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी है कि बाराखंभा स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं. इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा.

 

12:49 pm (IST)

 

12:36 pm (IST)
 मंडी हाउस पर CAA के खिलाफ विरोध कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित को हिरासत में लिया गया.

 

12:33 pm (IST)
राजघाट में नागरिकता कानून के समर्थन में हजारों शरणार्थियों का प्रदर्शन, न्यूज 18 इंडिया ने शरणार्थियों से बातचीत कर जाना उनका पक्ष.

 

12:31 pm (IST)
CAA Protest- दिल्ली के कुछ इलाकों में 1 बजे तक मोबाइल सेवा बंद किये गये.

 

12:28 pm (IST)
लाल किले के बाहर  प्रदर्शनकारी  सीएए और एनआरसी के विरोध में एकत्र हुए थे. जेएनयू के पूर्व नेता उमर खालिद को भी नारेबाजी के लिए हिरासत में लिया गया है.

 

12:26 pm (IST)
  एजेंसी ने लॉ एंड आर्डर को बनाये रखने के लिए एयरटेल से रिक्वेस्ट किया था. जिसके बाद एयरटेल ने सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया है.

 

12:26 pm (IST)
 सरकारी प्राधिकरणों ने दूरसंचार कंपनियों को दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट, वॉयस और कॉल सेवाओं को निलंबित करने के लिए कहा है.  भारती एयरटेल ने पुष्टि की है कि सरकार से निर्देश के अनुसार वॉयस, इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बाधित किया गया.

 

12:24 pm (IST)
गृह मंत्रालय को अलर्ट मिला था कि आसपास से प्रदर्शन के लिए लोगों को बुलाने की कोशिश की जा रही थी, जिसके मद्देनजर  कुछ क्षेत्रों में सेवाएं निलंबित की गई हैं.

 

12:23 pm (IST)
दिल्ली के कुछ इलाकोम में इंटरनेट सस्पेंड कर दी गई हैं. सूचना है कि 1 बजे तक के लिए सेवाएं निलंबित हैं.

 

12:16 pm (IST)
 नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे सीपीएम नेता डी राजा हिरासत में लिए गए

 

12:12 pm (IST)

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि  ‘मेट्रो स्टेशन बंद हैं. इंटरनेट बंद है. हर जगह #Section144 है. किसी भी जगह आवाज उठाने की इजाजत नहीं है. जिन्होंने आज टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च करके करोड़ों का विज्ञापन लोगों को समझाने के लिए निकाला है, वही लोग आज जनता की आवाज से इतना बौखलाएँ हुए हैं कि सबकी आवाजें बंद कर रहे हैं. मगर इतना जान लीजिए कि जितना आवाज दबाएँगे उतनी तेज आवाज उठेगी.’

 

11:56 am (IST)
वसंत विहार और मंडी हाउस के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं. मंडी हाउस पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध है.

 

11:55 am (IST)
दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि ‘हम विरोध प्रदर्शन करने वालों से अनुरोध करते हैं कि वे निर्धारित स्थानों पर ही विरोध प्रदर्शन करें. मैं सभी से पुलिस का सहयोग करने की अपील करता हूं.’

 

11:53 am (IST)
   बेंगलुरु में पुलिस के प्रदर्शनकारियों को भगाने और उन्हें हिरासत में लेने की खबरें सामने आने के बाद, सिद्धारमैया ने पुलिस पर वर्तमान सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.

Siddaramaiah

@siddaramaiah

Though Police force are acting on the behest of ruling dispensation, I strongly urge them to be Indians & Humans first.

Act sensibly and act responsibly!!@BlrCityPolice@blrcitytraffic@CMofKarnataka

93 people are talking about this
 

11:43 am (IST)
CAA के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन, योगेंद्र यादव हिरासत में लिया गया

 

11:42 am (IST)
दिल्ली पुलिस:  कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी  के खिलाफ आज दोपहर 12 बजे मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक किए जाने वाले विरोध मार्च के लिए अनुमति नहीं दी गई है.

ANI_HindiNews@AHindinews

दिल्ली पुलिस: कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के खिलाफ आज दोपहर 12 बजे मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक किए जाने वाले विरोध मार्च के लिए अनुमति नहीं दी गई है। मंडी हाउस से दृश्य-

View image on TwitterView image on Twitter
17 people are talking about this
 

11:36 am (IST)
  दिल्ली में नागरिकता कानून पर प्रदर्शन शुरू हो गया है. लाल किले पर प्रदर्शन शुरू हो गया है. पुलिस प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने में जुटी है. प्रदर्शनकारियों को पकड़कर बस में बिठाया जा रहा है

 

11:35 am (IST)
कर्नाटक: वामपंथी दलों ने संशोधित नागरिकता कानून और  NRC के खिलाफ बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन किया.मैसूर बैंक सर्कल क्षेत्र  की तस्वीरें

ANI

@ANI

Karnataka: Left parties hold protest in Bengaluru against the amended & . Visuals from Mysore Bank Circle area. Section 144 is imposed in the city.

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
108 people are talking about this
 

11:31 am (IST)
 देश भर में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए, कांग्रेस पार्टी ने कहा, ‘सरकार के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध करना प्रत्येक नागरिक का लोकतांत्रिक अधिकार है.  धारा 144 और इंटरनेट शटडाउन करना नागरिकों के लिए खतरनाक.  भाजपा को शर्म आनी चाहिए.’

 

11:29 am (IST)
 दिल्ली पुलिस ने स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव को भी हिरासत में ले लिया है. वह लाल किले से विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में थे.

 

11:28 am (IST)
नागरिकता संशोधन कानून का लाल किले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया

 

11:26 am (IST)

 

11:18 am (IST)
इतिहासकार रामचंद्र गुहा को कर्नाटक स्थित बेंगलुरु में हिरासत में ले लिया है.

 

11:15 am (IST)
 दिल्ली: लाल किला इलाके में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे जहां धारा 144 लगा चुके हैं.

ANI

@ANI

Delhi: Large number of protesters in Red Fort area where Section 144 has been imposed.

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
235 people are talking about this
 

11:11 am (IST)
स्वराजइंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि निषेधात्मक आदेशों के बावजूद, सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लाल किला से आज दोपहर 12 बजे के निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेगा.

 

11:11 am (IST)
प्रशासन से अनुमति ना मिलने के बाद भी आज होने वाले आज के विरोध मार्च के आगे लाल किले के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को लाल किले के पास CrPC धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी. उन्होंने कहा कि लाहौरी गेट, कश्मीरी गेट और कोतवाली पुलिस स्टेशन इस आदेश के तहत आएंगे. पुलिस ने पहले ही कानून और व्यवस्था के मुद्दों का हवाला देते हुए लाल किले के पास विरोध की अनुमति से इनकार कर दिया है, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे मार्च के साथ आगे बढ़ेंगे.

 

11:01 am (IST)
कर्नाटक: लेफ्ट विंग और मुस्लिम संगठन के संगठन ने कलबुर्गी में  नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने 20 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.

ANI

@ANI

Karnataka: Consortium of Left wing & Muslim organisation hold protest in Kalaburagi against . Police have detained more than 20 protesters.

View image on TwitterView image on Twitter
105 people are talking about this
 

11:00 am (IST)
कर्नाटक के सीएण बीएस येदियुरप्पा ने कहाकि सीएए के विरोध में कांग्रेस शामिल है, और यूटी खादेर जैसे लोगों की वजह से ऐसी स्थिति बन रही है. मुसलमानों का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है. सभी से शांति बनाए रखने का अनुरोध करें. अगर कांग्रेस के नेता विरोध प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे.

 

10:58 am (IST)
CAA विरोध प्रदर्शन: दिल्ली-गुरुग्राम हाइवे पर लगा लम्बा जाम, सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस द्वारा बार्डर पर बैरिकेटिंग कर हर वाहनों की जा रही है चेकिंग

 

10:56 am (IST)
नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने जारी किया अलर्ट, सभी जिलों की पुलिस को सतर्क रहने को कहा

 

10:55 am (IST)
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि ‘सीएए के बारे में सभी डर गलत हैं. एक समिति सीएए के कार्यान्वयन के लिए नियम बनाएगी. एमएचए और कानून मंत्रालय के सचिव स्तर के अधिकारी समिति का हिस्सा होंगे.’

 

10:53 am (IST)
दिल्ली में दोनों रैलियों के लिए अनुमति से इनकार कर दिया। लाल किला क्षेत्र, सीलमपुर, जाफराबाद और मध्य दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट आदि के आसपास भी धारा 144 लागू है.

 

10:48 am (IST)

 

10:47 am (IST)
  प्रशासन की अनुमति ना मिलने के बाद भी होने वाले आज के विरोध मार्च के आगे लाल किले के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

 

10:46 am (IST)
 चंडीगढ़ में मुस्लिम संगठनों ने नागरिकता अधिनियम और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर का विरोध किया

ANI

@ANI

Muslim organisations in Chandigarh hold protest against and National Register of Citizens.

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
224 people are talking about this
 

10:45 am (IST)
केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं. हालांकि, इस स्टेशन पर इंटरचेंज सुविधा उपलब्ध है.

 

10:45 am (IST)
 यूपी विधानसभा के मुख्य गेट पर आज नागरिकता कानून समेत कई अलग अलग मुद्दों पर समाजवादी पार्टी के विधायक धरने पर बैठे हैं. नागरिकता कानून, कानून व्यवस्था, महंगाई, किसानों के मुद्दे जैसे कई मुद्दों को लेकर सपा के विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य विधान सभा के मुख्य गेट पर स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरने पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं.

 

10:44 am (IST)
दिल्ली-गुरुग्राम हाइवे पर लगा लम्बा जाम लगा हुआ है. दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग कर वाहनों की जांच के चलते गुरुग्राम हाइवे पूरी तरह जाम लगा हुआ है. दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को हो रही है भारी परेशानी हो रही है. इसके साथ ही कई किलोमीटर लंबा लगा जाम लगा हुआ है. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस द्वारा बार्डर पर बैरिकेटिंग कर हर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

 

10:42 am (IST)
नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर दिल्ली में एहतियातन 13 मेट्रो स्टेशन बंद, लाल किला पर धारा 144 लागू.

 

10:40 am (IST)
उत्तर प्रदेश में विधानसभा के बाहर समाजवादी पार्टी के नेताओं और विधायकों ने नागरिकता संशोधन विधेयक और उन्नाव पर विरोध किया जा रहा है.

 

10:34 am (IST)
  DMRC ने कहा कि  पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान और खान मार्केट के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं. इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.

 

10:32 am (IST)
  दिल्ली: लाल किले के पास दंड प्रक्रिया संहिता की धारा -144 (एक क्षेत्र में 4 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध) लगाई गई है

ANI

@ANI

Delhi: Section-144 of the Code of Criminal Procedure (prohibits assembly of more than 4 people in an area) has been imposed near Red Fort.

View image on TwitterView image on Twitter
114 people are talking about this
 

10:29 am (IST)
दिल्ली में अलग अलग संगठनों द्वारा NRC और CAA के विरोध में लालकिले से आईटीओ शहीदी पार्क तक मार्च कॉल किया गया है जिसके लिए लोगों को लालकिला के पास इकट्ठा होना है लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसी भी तरह के प्रोटेस्ट को परमिशन नहीं दी है ना ही किसी को खड़ा होने दिया जाएगा. क्योंकि लालकिले के आसपास धारा 144 लगाई गई है. लालकिले के मैदान में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है जिसे ब्रीफिंग की जा रही है.

 

10:22 am (IST)
  बिहार में वाम दलों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ बंद का ऐलान किया है. इस बंद में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी समर्थन का ऐलान किया है.

 

10:20 am (IST)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास धारा 144 लगा दी गई है. इसके तहत 4 से ज्यादा लोगों का इकट्ठा होना निषेध है.

 

10:17 am (IST)
CAA और NRC के विरोध में कोलकाता में ममता बनर्जी के अगुवाई में प्रदर्शन.

 

10:14 am (IST)
दिल्ली के आठ मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने राष्ट्रीय राजधानी में आज  CAA और NRC के खिलाफ होने  दो विरोध प्रदर्शनों से पहले ‘अचानक सुरक्षा’ कारणों का हवाला देते हुए यह घोषणा की.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *