झारखंड में हर बार मिली है सीएम को हार, रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे रघुवर दास

अगर रघुवर दास (Raghubar Das) दोबारा सीएम बनने में कामयाब रहते हैं तो ये पहली बार होगा, जब कोई मुख्यमंत्री (Chief Minister) लगातार दूसरी बार झारखंड (Jharkhand) की सत्ता हासिल करेगा.

झारखंड चुनाव (Jharkhand Assembly Election) में आज नतीजों का दिन है. वोटों की गिनती जारी है. झारखंड के सीएम रघुवर दास (Raghubar Das) के सामने बड़ी चुनौती है. इस राज्य का इतिहास रहा है कि किसी भी मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने अपना लगातार दूसरा टर्म पूरा नहीं किया है. हर मुख्यमंत्री को अगले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. झारखंड बनने के 19 साल के इतिहास में ये रिकॉर्ड अभी तक बना हुआ है. अब देखना ये है कि क्या रघुवर दास इस रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं?

अगर रघुवर दास दोबारा सीएम बनने में कामयाब रहते हैं तो ये पहली बार होगा, जब कोई मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार झारखंड की सत्ता हासिल करेगा. 2014 के चुनाव में रघुवर दास झारखंड की जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र से 70 हजार वोटों से जीत हासिल की थी.

19 साल में 6 सीएम ने संभाली सत्ता
बिहार से अलग होकर साल 2000 में झारखंड अलग राज्य बना. इसके बाद राज्य में अब तक तीन चुनाव हो चुके हैं. राजनीतिक अस्थिरता झारखंड में हमेशा बनी रही है. 19 वर्षों में राज्य में 6 मुख्यमंत्री हुए हैं. इसमें सिर्फ रघुवर दास ने ही अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया है.

रघुवर दास के साथ बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन, मधु कोड़ा और हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. राज्य में चौथी बार विधानसभा का चुनाव हो रहा है.

15 नवंबर 200 को जब बिहार से अलग होकर राज्य का गठन हुआ था तो बिहार विधानसभा का बंटवारा कर राज्य में सरकार बनी थी.

किसी भी सीएम ने नहीं हासिल की लगातार जीतझारखंड के छह में से किसी मुख्यमंत्री ने दोबारा जीत हासिल नहीं की. 27 अगस्त 2008 को झारखंड के तत्कालीन सीएम मधु कोड़ा ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *