कांग्रेस ने बगावत रोकने सूची रोकी भाजपा की बैठक में भी बवाल

भाजपा ने बुधवार को रायपुर की 66 वार्डों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए, लेकिन कांग्रेस की देर रात तक चली बैठक के बावजूद हर सीट पर घमासान और बगावत की आशंका के कारण सूची रोक दी गई। अब गुरुवार को सूची जारी की जाएगी। हालांकि भाजपा में भी बवाल के कारण चार वार्ड के उम्मीदवार घोषित नहीं किए जा सके। टिकट तय करने में तवज्जो नहीं मिलने के कारण वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने बैठकर छोड़कर निकल गए। वहीं कुछ महिलाएं भी टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर एकात्म परिसर में धरने पर बैठ गईं।

शुक्रवार को नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख है, इसलिए जो भी बचे हुए निकायों की सूची है, उसे एक दिन पहले ही जारी की जाएगी। निकाय चुनाव में टिकट वितरण के लिए राजीव भवन में दूसरे दिन भी कांग्रेस रायपुर के 70 प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई। दूसरी ओर भाजपा की ओर से रायपुर के 70 में से 66 नाम तय कर दिए गए हैं। इसके अलावा भाजपा ने करीब तीन दर्जन से अधिक निकायों के भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बीजेपी की सूची में पिछले 24 घंटे के दौरान कई बार नाम उलट-पलट होते रहे। इसके बाद जो नाम घोषित हुए, उनको लेकर विरोध भी तेज हो गया। बुधवार की रात को महिला मोर्चा की दर्जन भर महिलाओं ने एकात्म परिसर के बाहर धरना दिया।

Congress stops the revolt list, BJP meeting also creates ruckus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *