कोरोना : दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य, नहीं पहने तो होगी कार्रवाई

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर दिल्ली में अब मास्क पहनना अनिवार्य होगा। अगर घर से बाहर निकलते समय आप चेहरे पर मास्क नहीं लगाते है तो आपके ऊपर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई आपात बैठक में इसपर फैसला लिया गया है। कपड़े का मास्क भी चलेगा। बैठक में सरकार के खर्चे में कटौती को लेकर भी कई फैसले लिए गए है।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया कि चेहरे पर मास्क पहनकर कोरोना वायरस के संक्रमण को कम किया जा सकता है। इसलिए यह निर्णय लिया या है कि दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसलिए जब घर से बाहर निकले तो मास्क पहनकर निकले। अगर आपने कपड़े का मास्क भी पहनना हुआ है। चेहरे को कपड़े से ढका हुआ है तो वह भी मान्य होगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि अगर कोई बगैर मास्क के सड़क पर दिखता है तो उसके ऊपर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

सैलरी, कोरोना से इतर खर्चों के लिए वित्त विभाग से लेनी होगी मंजूरी
कोरोना में लाकडाउन के चलते लगातार हो रहे राजस्व नुकसान को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने खर्चे कम करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवा ने कहा है कि अब कोरोना, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, लाकडाउन से अलग अगर कोई खर्च है तो उसके लिए पहले वित्त विभाग से मंजूरी लेनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने खर्चों में कटौती करनी होगी।

सील इलाकों में ऐसे मिलेगी मदद
कोरोना हॉट स्पॉ़ट इलाके सील होने के बाद आपको जरूरी सेवाएं मिलती रहेगी। जरूरी सामान जैसे राशन, दूध, दवा के लिए लोगों को जिला प्रशासन की ओर से मदद दी जाएगी। इसके लिए वहां तैनात पुलिस को सूचित कर सकते है। इलाके में एक व्यक्ति का नंबर जो कि आरड्ब्ल्यूए का अध्यक्ष हो सकता है उसका नंबर दिया जा सकता है। जिसपर आप फोन करके अपनी जरूरत के सामान की सूचना दे सकते है। अगर इसपर भी आपको मदद नहीं मिलती है तो आ सरकार की हेल्पलाइन नंबर 1031, 1077 जैसे नंबरों पर भी मदद मांग सकते है। यहां से आगे आपको मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *