(IRCTC Announcement on Janata Curfew) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी. इस दौरान शनिवार 21 मार्च 2020 की मध्यरात्रि से रविवार 22 मार्च 2020 को रात 10 बजे तक लगभग भारतीय रेलवे (Indian Railway, IRCTC) ने करीब 2400 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
नयी दिल्ली : (IRCTC Announcement on Janata Curfew) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी. इस दौरान शनिवार 21 मार्च 2020 की मध्यरात्रि से रविवार 22 मार्च 2020 को रात 10 बजे तक लगभग भारतीय रेलवे (Indian Railway, IRCTC) ने करीब 2400 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
आईआरसीटीसी ने कोविड-19 के मद्देनजर मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा के दौरान खान-पान सेवाएं अगली नोटिस तक बंद रखने का आदेश दिया है. यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी की सभी सेवाएं तथा उसकी चलती-फिरती एवं स्थिर खान पान इकाइयां कोविड-19 के चलते 22 मार्च से बंद रहेंगी. यात्रा के दौरान ट्रेनों में मांग होने पर ब्रांडेड प्रशीतित पेय पदार्थों, चिप्स, चाय एवं कॉफी जैसी खाद्य पदार्थों की ब्रिकी की इजाजत दी जा सकती है.
इस दौरान जो ट्रेनें 21 मार्च 2020 को रात 12 बजे से पहले खुल चुकी होंगी, वे अपने गणतव्य तक पहुंचेंगे. उन्हें रास्ते में नहीं रोका जायेगा. लेकिन छोटी दूरी वाली वैसी ट्रेनें जो शनिवार की रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे तक खुलने वाली होंगी उन्हें रद्द कर दिया गया.
सूत्रों ने बताया कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी रविवार तड़के थम जायेंगी. सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बहुत कम कर दी जायेंगी. भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के चलते गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के मकसद से अबतक 245 ट्रेनें रद्द कर चुका है.
आईआरसीटीसी ने कहा है कि ‘जिन लोगों ने इन ट्रेनों में टिकट बुक कराये थे, उन्हें व्यक्तिगत रूप से इसकी जानकारी दी जा रही है. इन ट्रेनों में टिकट रद्द होने का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. यात्रियों को पूरा पैसा वापस मिलेगा.’ उन्होंने कहा, ‘सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना जरूरी है. हम केवल कम यात्रियों वाली ट्रेनें ही रद्द कर रहे है.’
कोरोना वायरस के चलते 90 और ट्रेनें रद्द की गयीं
रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 20 से 31 मार्च के बीच चलने वाली 90 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इसके साथ ही रद्द की गईं ट्रेनों की संख्या बढ़कर 245 हो गयी है. इससे पहले गुरुवार को रेलवे ने 84 ट्रेंने रद्द करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के चलते 155 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं.