दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट से नियमित जमानत मिल गई है. एक लाख रुपये के मुचलके पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दी है.
इससे पहले लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी थी. हालांकि, इसके बाद उन्हें फिर से जेल जाना पड़ा था.
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नियमित जमानत के विरोध के लिए 48 घंटे का समय मांगा है. इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट की वेकेशन जज न्याय बिंदु ने कहा है कि आदेश पर कोई रोक नहीं लगेगी. कोर्ट के इस फैसले के बाद सीएम केजरीवाल की ओर से शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे ड्यूटी मेजिस्ट्रेट के सामने 1 लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरा जाएगा. इसके बाद कल शाम तक वो जेल से बाहर निकल पाएंगे. इस मामले में ईडी अब हायर कोर्ट का रुख कर सकती है