छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में कुछ महीने पहले तक जो लोग एक किलो सब्जी (Vegetable) तक खरीद लिया करते थे, अब उन्हें एक पाव सब्जी खरीदने में भी इन दिनों सोचना पड़ रहा है. तकरीबन दो महीनों से सब्जियों के दाम बढ़े रहे हैं. इस वजह से ग्राहक तो ग्राहक सब्जी विक्रेता भी इन बढ़े हुए दामों से परेशान नजर आ रहे हैं. माना जा रहा था कि दीपावली (Deepawali) के बाद ही लोगों को राहत मिलने की उम्मीद थी. लेकिन, दीपावली के बाद भी सब्जियों की आवक नहीं बढ़ने से दाम कम होने के आसार कम दिख रहे है. आलम ये है कि सर्दियों में जो सब्जी सस्ती हुआ करती थी, अब आम लोगों की पहुंच से दूर हो गई हैं.
बढ़े सब्जियों के दाम
राजधानी रायपुर में इस समय टमाटर से लेकर गोभी तक महंगे दामों में बिक रहा हैं. टमाटर जहां 40 रुपए किलो बिक रहा है, तो वहीं गोभी 50 रुपए किलो में बिक रही है. जबकि सर्दियों के मौसम में ये सब्जियां बेहद सस्ती हो जाया करती थी. गोभी जहां 15 से 20 रुपए किलो में बिकता था, वहीं टमाटर के दाम 10 रुपए के आस-पास होता था. अभी मटर 80 से 100 रुपए किलो में बिक रहा है. सब्जियों के दाम बढ़ने से आम लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं. लोगों का बजट बिगड़ता जा रहा है.
सब्जियों के दाम
बैगन – 30 से 40 रुपए किलो
गोभी – 50 से 60 रुपए किलो
टमाटर – 40 रुपए किलो
मूली – 40 रुपए किलो
परवल – 70 रुपए किलो
प्याज – 70 रुपए किलो
भिंडी – 80 रुपए किलो
धनिया – 150 रुपए किलो
गाजर – 160 रुपए किलो
लोकल सब्जियों की आवक कम
सब्जी विक्रेताओं की मानें तो बाहर से ही सब्जियां महंगे दामों में आ रही हैं. इस वजह से सब्जियां इतनी महंगे दामों में बिक रही है. लोकल सब्जियों के आने के बाद ही सब्जियों के दाम कम होने की बात थोक सब्जी विक्रेता कर रहे हैं. सब्जियों के दाम पिछले कुछ महीनों में लगातार बढ़े ही हुए हैं और सर्दियों में दाम कम होने का राह ताक रहे लोगों को भी निराशा ही हाथ लग रही है.