Facebook को उम्मीद है कि कंपनी ने जो प्राइवेसी ब्रीच की थी उसके लिए FTC द्वारा 5 बिलियन जुर्माने के तौर पर देने पड़ सकते हैं.
सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक पर 5 बिलियन डॉलर का जुर्माना लग सकता है. वजह यूजर्स की प्राइवेसी से जुड़ी है और पिछले कुथ समय से फेसबुक यूजर्स प्राइवेसी की वजह से लगातार सवालों के घेरे में है.
फेसबुक को उम्मीद है कि फेडरल ट्रेड कमिशन (FTC) फेसबुक से 5 बिलियन डॉलर तक का जुर्माना वसूल कर सकता है. इसकी वजह एक जांच है जो फेसबुक की प्राइवेसी पॉलिसी के लिए की जा रही थी.
फेसबुक के मुताबिक कंपनी ने कहा है कि कंपनी ने फेडरल ट्रेड कमिशन के साथ सेटलमेंट करने के लिए 3 बिलियन डॉलर अलग रखे थे, और यह जांच कैंब्रिज एनालिटिका डेटा स्कैंडल के बाद फेसबुक में जांच शरू की गई थी.
2011 में फेसबुक ने फेडरल ट्रेड कमिशन यानी FTC के साथए एक समझौता किया था जिसके तहत फेसबुक को डेटा शेयर करने के लिए यूजर्स की सहमति की जरूरत होगी. लेकिन फेसबुक ने इस समझौते को कथित तौर पर तोड़ा है.
फेसबुक के CFO डेव वेनर ने कहा है कि यह मुद्दा अब तक सॉल्व नहीं किया गया है इसलिए कितना अमाउंट होगा यह अभी साफ नहीं है. फेसबुक ने अपनी इस रिपोर्ट में यह भी कहा है कि दुनिया भर में फेसबुक के पास 1.56 बिलियन डेली ऐक्टिव यूजर्स हैं और मंथली ऐक्टिव यूजर्स की बात करें तो यहां आंकड़ा 2.38 बिलियन पार कर चुका है.