रायपुर

आज ‘‘चला चली गौठान देखे-हमर गौठान, हमर योगदान‘‘ के तहत् प्रत्येक माह जनसहभागिता के लिए गौठान भ्रमण कराकर जिला प्रशासन के द्वारा जिले के विभिन्न तबके के लोगों व छात्र-छात्राओं को राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के अंतर्गत गौठान परिकल्पना से अवगत कराया जा रहा है। इस माह गौठान भ्रमण के लिए जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा ग्राम पंचायत के जनप्रधिनिधियों (नवनिर्वाचित सरपंच, पंच व सदस्य) को कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन के निर्देशन व मार्गदर्शन में जिले के गौठान का भ्रमण कराया गया।

गौठान भ्रमण के सातवें चरण में जिले के आर्दश गौठानों को ग्रामीण पर्यटन के रूप में बढ़ावा दिये जाने हेतु जिले आदर्श गौठान अनरोखा, सुन्दरपुर, खोपा, बसकर, बिहारपुर, रामपुर, खर्रा, रैसरा, खोंड़, खडगवांकलां, सत्तीपारा, चंदननगर, कृष्णपुर, बद्रिकाश्रम, पस्ता, आमगांव, मांजा, बकना, रामपुर, रामतीर्थ, मद्नेश्वरपुर, भरूवामुंडा, केशवनगर, आमगांव, कमलपुर, बसदेई, कल्याणपुर, करंजी, खरसुरा, मानी, पोड़ी, केतका, कंदरई, सिलफिली, करवां, सोनवाही में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को गौठान भ्रमण कराकर गौठान परिसर में परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा समस्त गौठानों के भ्रमण के लिए अलग-अलग दल का गठन किया गया था, जिसमें नोडल अधिकारियों के रूप में अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी जिनके संरक्षण में आज का आदर्श गौठानों का भ्रमण कार्यक्रम करवाया गया।

संपूर्ण गौठान भ्रमण कराते हुए गौठान परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें गौठान प्रबंधन समिति के कार्यो, सामुदायिक सहभागिता, श्रमदान, गौठान हेतु आर्थिक मदद तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को धरातल पर देखकर एवं गौठानों के माध्यम से आत्मनिर्भर होते किसान, गौठान कार्यो से जुड़ी महिलाओं का सशक्तिकरण, गौठान परिसर को पूर्णतः पॉलिथिन मुक्ति की ओर प्रयास जिले के विभिन्न जनकल्याणकारी परियोजनाआंे में सौर उर्जा के माध्यम से सिंचाई, जल का संरक्षण तथा संवर्धन, बाडी विकास, गोवर्धन योजना के तहत गोबर गैस, गौ काष्ठ निर्मित सामाग्रीयांे, महिला समूहों के द्वारा गौठान परिसर में सींमेट पोल, फैन्सिग जाली, पशुधन के विकास हेतु पशुआंे के स्वास्थ परीक्षण के लिये हेल्थ कार्ड का निर्माण, पशुआंे का बीमा, गौठान परिसर में चारागाह, सब्जियांे की खेती, सुन्दर एवं हरा भरा बनाने हेतु सघन वृक्षारोपण के तहत रोपित पौधे, सुराजी गौ सेवार्थ हेतु सुराजी गौ सेवा एप्प, गौठानों में बनाई जा रही वर्मी कम्पोस्ट से संबधित जानकारी पाकर एवं देखकर भ्रमण दल में गये किसानों एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों ने कार्यो को करीब से देखा एवं जाना तथा गौठान परिसर में पौधारोपित कर प्रोत्साहित होकर गांव गंवई, गली एवं बसाहट तथा गांव के समग्र विकास हेतु एवं गौठानो में श्रमदान तथा योगदान देने का संकल्प लिया गया ।

इस दौरान जिले के गौठानों के विकास एवं सघन निरीक्षण तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन किये जाने हेतु 11 गौठान के नोडल अधिकारी भ्रमण दल के साथ रहे। जनसहभागिता एवं रोजगार की अपार संभावनाओं पर आधारित गौठान परिचर्चा में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं भ्रमण दल के सदस्यों ने गौठान में वर्मी बेड, चारागाह और गोठान के अन्य कार्यों में विशेष रूचि ली।