क्या सचिन तेंदुलकर का तोड़ डाला रिकार्ड, भारत की अंडर-19 टीम में 13 साल के वैभव ने बनाई जगह

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में टीम इंडिया में जगह बना ली थी। सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को कोई भी खिलाड़ी तोड़ पाएगा इसकी उम्मीद लोगों कम ही थी। लेकिन अब बिहार के क्रिकेटर को देखते हुए माना जा सकता है कि वो सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

कौन है ये खिलाड़ी

13 साल के ये क्रिकेटर बिहार के वैभव सूर्यवंशी हैं। वैभव का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली क्रिकेट सीरीज के लिए किया गया है। उन्हें 2 चार दिवसीय टेस्ट मैच के लिए टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। वैभव बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। वो बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं।

रणजी में किया था सबसे कम उम्र में डेब्यू

वैभव सूर्यवंशी के नाम रणजी क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 13 साल 5 महीने की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। वैभव इससे पहले पिछले साल नवंबर के महीने में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की अंडर-19 बी की टीम से मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 5 मैच में 177 रन बनाए थे। वहीं, वैभव ने असम में हुई अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में बिहार की ओर से खेलते हुए विभिन्न राज्यों के खिलाफ 360 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 99.70 का रहा था। वैभव के प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि वो अंडर-19 क्रिकेट से ही आईपीएल और टीम इंडिया की सीनियर टीम में अपनी जगह जल्द ही बना सकते हैं। ऐसे में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को वो तोड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *