देश के अनेक शहरों में आज रात भारी बारिश की संभावना, देखें नाम

             मध्‍य भारत में आज रात मौसम बिगड़ सकता है। मौसम का पूर्वानुमान कहता है कि शुक्रवार रात को मौसम करवट लेगा। मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड के कई शहरों में अगले 8 घंटों में तेज हवाओं, गरज चमक के साथ बारिश होने की आशंका है। विशेष तौर पर मध्‍यप्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के कई शहरों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती हैं। देखें संभावित प्रभावित होने वाले शहरों के नाम।

झारखंड और छत्तीसगढ़ के लिए मौसम का अलर्ट यह है कि यहां अगले 6-12 घंटों के दौरान अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि और तेज आंधी के साथ बारिश होगी। इन राज्‍यों के बलरामपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा, सूरजपुर, सरगुजा, रांची, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा में तेज हवा चलेगी। अगले 24 घंटों के दौरान, झारखंड, उत्तरी तटीय आंधप्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के दक्षिणी जिलों में अलग-अलग हल्की बारिश होने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भागों में आज रात भारी बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने के साथ-साथ ओलावृष्टि की संभावना है। झारखंड के रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, डाइमंड हार्बर, कोलकाता में हल्की बारिश के आसार हैं। छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, माना, जगदलपुर, संबलपुर, गजपति, गंजम और कटक में तेज बारिश होने की संभावना है।

ओडिशा के लिए मौसम का पूर्वानुमान कहता है कि यहां अलग-अलग ओलावृष्टि के साथ कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश या गरज के साथ छिटपुट बारिश देखने को मिलेगी। 6-12 घंटे के भीतर प्रदेश के अनुगुल, बलांगीर, बालेश्वर, देबागढ़, ढेंकनाल, गजपति, गंजम, पुरी, रायबागड़ा, संबलपुर, सुबरनपुर और सुंदरगढ़ में बारिश होगी।

महाराष्‍ट्र में नागपुर, अमरावती, गोंडिया, वर्धा, वाशिम, चंद्रपुर, नांदेड़, हिंगोली और जलना बारिश में हो सकती है। मुंबई, पुणे, नासिक और जलगांव का मौसम अभी ठंडा रहेगा। यानी सर्दी कायम रहने वाली है।

स्‍कायमेट का अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिणी पूर्वी मध्‍यप्रदेश और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश इस दौरान देखी जा सकती है।

छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य प्रदेश में होने वाली वर्षा गतिविधि की तीव्रता में कमी और धीरे-धीरे आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की ओर बढ़ने की संभावना है। अगले एक सप्ताह में तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *