देश की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने बायबैक (Buyback) स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत 5 साल में अपनी बाइक और स्कूटर को कंपनी को वापस बेच सकेंगे और एक्सशोरूम कीमत का करीब 57 से 65 फीसद के बीच दाम हासिल कर सकेंगे। ग्राहकों को नए स्कूटर और बाइक की खरीदारी के साथ CredR की ओर से एक गारंटीड बायबैक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसके तहत यह स्कीम वाहन की खरीदारी के 6 महीने से 5 साल तक के लिए लागू हो जाएगी। इस दौरान अगर अगर ग्राहक कंपनी को वापस अपना टू-व्हीलर देता है तो वह 57 फीसद से 65 फीसद के बीच रकम पा सकता है।
कैसे मिलेगा पूरा फायदा
5 साल पुराने टू-व्हीलर पर यह स्कीम लागू होगी यानी अगर आपको 50 हजार रुपये एक्स शोरूम कीमत पर एक ब्रांड न्यू स्कूटर खरीदना है और उसे 3 साल बाद कंपनी को वापस बेचेंगे तो एक्स शोरूम का 60 फीसद के हिसाब से 30 हजार रुपये वापस कर दिया जाएगा। ऐसे में ग्राहकों को सिर्फ 20 हजार रुपये में ब्रांड न्यू स्कूटर पड़ेगा, यानी ग्राहक ने इसमें 6,666 रुपये सालाना खर्च किए, जो कि 555 रुपये महीना और 18.50 रुपये रोजाना आता है। देखा जाए तो यह ऑटो रिक्शा की राइड से भी कम है। बता दें दिल्ली में ऑटो रिक्शा पहले 1 किमी के 14 रुपये लेता है।