Hyderabad Doctor Murder Case: संसद से सड़क तक फूटा लोगों का गुस्सा

                   हैदराबाद में डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सोमवार को संसद में भी ये मामला गूंजता रहा। सांसद जया बच्चन ने तो संसद में यहां तक कह दिया कि ऐसे लोगों को भीड़ के हवाले कर देना चाहिए था, वो ही इनके साथ न्याय करती।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। इस वजह से ऐसे मामलों में सख्त कानून लाने की जरूरत है। यदि संसद के सभी सदस्य राजी हो तो इस तरह की घटना के लिए एक ऐसा कानून लाया जाना चाहिए जो सभी को मान्य हो और इस तरह की घटना करने वालों को इससे कठोर से कठोर सजा मिल सके। यदि इस तरह की वारदात करने वालों को कठोर सजा नहीं मिलेगी और इसका संदेश दूर तक नहीं जाएगा तो इन पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा।

उधर पूरे देश में इस मामले को लेकर प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। महिलाएं, पुरूष, राजनैतिक और गैर राजनैतिक संगठन इस मामले में प्रदर्शन कर रहे हैं।कैंडल मार्च करके डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी जा रही है। हैदराबाद के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी लगातार प्रदर्शन और न्याय की मांग के लिए आवाज उठाई जा रही है। सोशल मीडिया ट्वीटर और फेसबुक पर बीते तीन दिनों से इसी मुद्दे पर चर्चा की जा रही है। लोग तमाम तरह से अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं।

संसद से लेकर प्रदेश और शहर की सड़कों तक इस तरह के मामलों को लेकर प्रदर्शन और न्याय की मांग जारी है। फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि जो कानून बने हुए हैं उसका पालन करने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति, प्रशासनिक कौशल और मानसिकता में  बदलाव की जरूरत है। यदि इन चीजों में बदलाव नहीं हुआ तो कानून की लाठी सबके लिए नहीं चल सकती। जागरूकता का अभाव भी इसका एक बड़ा कारण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *