2011 में ही हॉलिवुड फिल्म ने कर दी थी Coronavirus की भविष्यवाणी? अब Contagion हो रही है वायरल

आजकल पूरी दुनिया जानलेवा कोरोना वायरस से जूझ रही है। दुनिया के अलग-अलग देशों में इस वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। हॉलिवुड-बॉलिवुड की कई फिल्में कोरोना के कहर के कारण रिलीज नहीं हो रही हैं। इस बीच साल 2011 में रिलीज हुई हॉलिवुड फिल्म Contagion इस समय काफी चर्चा में है। इस फिल्म का डायरेक्शन स्टीवन सोडरबर्ग ने किया था।

क्या है फिल्म में?
दुनियाभर के लोग अब इस फिल्म को देखने की कोशिश कर रहे हैं। अपनी रिलीज के 9 साल बाद इस फिल्म पर लोग इतनी उत्सुकता दिखा रहे हैं। दरअसल इस फिल्म में दिखाया गया था कि एक वायरस महामारी का कारण बन जाएगा। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि एक शेफ संक्रमित मांस को छूने के बाद हाथ नहीं धोता है। उसके बाद वह दूसरे लोगों से हाथ मिलाता है और वायरस फैलना शुरू हो जाता है। देखें, फिल्म का ट्रेलर:

YTC-ADAwfrwGs

फिल्म में भी कोरोना जैसा वायरस
शेफ का किरदार ग्वेनेथ पाल्ट्रो के किरदार से हाथ मिलाता है। ग्वेनेथ हॉन्ग कॉन्ग में एक अजीब बीमारी महसूस करती हैं। वह इसके बाद यूएस लौट आती हैं लेकिन कुछ समय बाद ही इस किरदार की मौत हो जाती है। इसके बाद यह वायरस फैलना शुरू हो जाता है। दिलचस्प यह है कि फिल्म में वायरस के फैलने का कारण सूअर और चमगादड़ के मीट को बताया गया है। हालिया खबरों में भी ऐसा दावा किया गया है कि कोरोना वायरस चमगादड़ के मांस से फैल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *