महाराष्ट्र में एक नाटकीय घटनाक्रम में शनिवार सुबह देवेेंद्र फ़डनवीस ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

बीजेपी का दावा, एनसीपी के विधायक हमारे साथ

बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने कहा – “हमारे पास 170 से ज़्यादा विधायकों का समर्थन. अजित पवार ने अपने विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया. वे एनसीपी विधायक दल के नेता हैं, यानी एनसीपी के विधायकों ने हमें समर्थन दिया है.”

Social embed from twitter

ANI

@ANI

Girish Mahajan,BJP: We will prove our majority with support of over 170 MLAs. Ajit Pawar has given a letter to Governor about support of his MLAs and as he is legislative party leader of NCP, which means all NCP MLAs have supported us

Twitter पर छबि देखें

चंद घंटों में बदल गई तस्वीर

शुक्रवार को शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई थी. बैठक ख़त्म होने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बनी है. बाक़ी मुद्दों पर शनिवार को चर्चा होनी थी मगर सुबह-सुबह शरद के भतीजे अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस के साथ उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली.

अजित पवार

अजित पवार ने धोखा दिया: संजय राउत

शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा, “कल रात नौ बजे तक बातचीत में शामिल थे अजित पवार. वो नज़रें नहीं मिला पा रहे थे और बीच में चले गए थे. हमें शक हुआ था.”

शिव सेना ने जनादेश का किया अनादरः फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेने के बाद कहा कि ‘हमारे साथ चुनाव लड़ने वाली शिव सेना ने जनादेश का निरादर करते हुए और दलों के साथ सरकार बनाने की कोशिश की जिससे राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा. लेकिन महाराष्ट्र में खिचड़ी सरकार नहीं बल्कि स्थायी सरकार चाहिए थी, इसलिए एनसीपी हमारे साथ आई है.’

राजभवन में राज्यपाल के साथ देवेंद्र फ़डणवीस और अजित पवार

अमित शाह ने भी दी बधाई

गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है और लिखा है, “फडनवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अजित पवार जी को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी.”

Social embed from twitter

Amit Shah

@AmitShah

श्री @Dev_Fadnavis जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री @AjitPawarSpeaks को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई।

मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के थोड़ी देर बाद ही ट्वीट करते हुए देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को बधाई दी और विश्वास जताया कि दोनों नेता मिलकर महाराष्ट्र के भविष्य के लिए मिल-जुलकर काम करेंगे.

Social embed from twitter

Narendra Modi

@narendramodi

Congratulations to @Dev_Fadnavis Ji and @AjitPawarSpeaks Ji on taking oath as the CM and Deputy CM of Maharashtra respectively. I am confident they will work diligently for the bright future of Maharashtra.

किसके पास कितनी सीटें

महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा में पिछले महीने बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं. एनसीपी को 54 सीटों पर जीत मिली थी.

शिव सेना के हिस्से में 56 सीटें आई थीं. कांग्रेस ने 44 सीटें हासिल की थीं.

बीजेपी ने शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और एनसीपी ने कांग्रेस के साथ.

ये एनसीपी का फ़ैसला नहींः शरद पवार

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि बीजेपी को समर्थन देकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फ़ैसला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नहीं बल्कि अजित पवार का निजी है.

Social embed from twitter

Sharad Pawar

@PawarSpeaks

Ajit Pawar’s decision to support the BJP to form the Maharashtra Government is his personal decision and not that of the Nationalist Congress Party (NCP).
We place on record that we do not support or endorse this decision of his.

अजित पवार बने उप-मुख्यमंत्री

देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के साथ उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

अजित पवार

महाराष्ट्र में देवेेंद्र फडणवीस ने दोबारा ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

महाराष्ट्र में एक नाटकीय घटनाक्रम में शनिवार सुबह देवेेंद्र फ़डनवीस ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *