बीजेपी का दावा, एनसीपी के विधायक हमारे साथ
बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने कहा – “हमारे पास 170 से ज़्यादा विधायकों का समर्थन. अजित पवार ने अपने विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया. वे एनसीपी विधायक दल के नेता हैं, यानी एनसीपी के विधायकों ने हमें समर्थन दिया है.”
चंद घंटों में बदल गई तस्वीर
शुक्रवार को शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई थी. बैठक ख़त्म होने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बनी है. बाक़ी मुद्दों पर शनिवार को चर्चा होनी थी मगर सुबह-सुबह शरद के भतीजे अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस के साथ उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली.
अजित पवार ने धोखा दिया: संजय राउत
शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा, “कल रात नौ बजे तक बातचीत में शामिल थे अजित पवार. वो नज़रें नहीं मिला पा रहे थे और बीच में चले गए थे. हमें शक हुआ था.”
शिव सेना ने जनादेश का किया अनादरः फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेने के बाद कहा कि ‘हमारे साथ चुनाव लड़ने वाली शिव सेना ने जनादेश का निरादर करते हुए और दलों के साथ सरकार बनाने की कोशिश की जिससे राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा. लेकिन महाराष्ट्र में खिचड़ी सरकार नहीं बल्कि स्थायी सरकार चाहिए थी, इसलिए एनसीपी हमारे साथ आई है.’
अमित शाह ने भी दी बधाई
गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है और लिखा है, “फडनवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अजित पवार जी को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी.”
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के थोड़ी देर बाद ही ट्वीट करते हुए देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को बधाई दी और विश्वास जताया कि दोनों नेता मिलकर महाराष्ट्र के भविष्य के लिए मिल-जुलकर काम करेंगे.
किसके पास कितनी सीटें
महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा में पिछले महीने बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं. एनसीपी को 54 सीटों पर जीत मिली थी.
शिव सेना के हिस्से में 56 सीटें आई थीं. कांग्रेस ने 44 सीटें हासिल की थीं.
बीजेपी ने शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और एनसीपी ने कांग्रेस के साथ.
ये एनसीपी का फ़ैसला नहींः शरद पवार
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि बीजेपी को समर्थन देकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फ़ैसला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नहीं बल्कि अजित पवार का निजी है.
अजित पवार बने उप-मुख्यमंत्री
देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के साथ उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
महाराष्ट्र में देवेेंद्र फडणवीस ने दोबारा ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
महाराष्ट्र में एक नाटकीय घटनाक्रम में शनिवार सुबह देवेेंद्र फ़डनवीस ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ.