रेल मुसाफिरों को अब गप्पू भैया सुरक्षित सफर के तरीके बताएंगे, कार्टून कैरेक्टर लॉन्च

रेल मुसाफिरों को अब गप्पू भैया सुरक्षित सफर के तरीके बताएंगे। रेलवे ने आम लोगाें को समझाने के लिए गप्पू भैया नाम से एक कार्टून कैरेक्टर लॉन्च किया है, जिसकी 9 अलग-अलग एनिमेशन फिल्म की सीरीज तैयार की गई हैं। फिल्म के जरिए विभिन्न जोखिमों से लोगों को सचेत किया जाएगा।

बुधवार को रेलवे बोर्ड ने नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे (एनसीआर) द्वारा लाॅन्च गप्पू भैया की सीरीज को सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर दिखाने का फैसला किया है। ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों की लापरवाही की वजह से कई हादसे होते हैं। रेलवे बोर्ड ने इन हादसों को कम करने के लिए ही यह करेक्टर लाॅन्च किया है। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि स्क्रीन में साधारण फिल्म पर लोग भले ही ध्यान न दें, लेकिन कार्टून पर जरूर ध्यान देते हैं। ये एनिमेशन फिल्म प्रमुख रेलवे स्टेशनों की स्क्रीन में और सोशल मीडिया में चलाने का फैसला किया गया है, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक मैसेज पहुंच सके। सभी एनिमेशन फिल्म 57 मिनट की हैं।

ये जोखिम न उठाएं: एस्कलेटर पर उल्टा न चलें, दरवाजे पर न लटकें

  •  सफर के दौरान अनजान लोगों से खाने-पीने का सामान लेने से जान जोखिम में पड़ सकती है
  •  ज्वलनशील पदार्थ साथ लेकर चलने से हादसा हो सकता है
  •  सेल्फी या फोटोग्राफी का जुनून जानलेवा हाे सकता है
  •  एस्कलेटर पर उल्टा उतरने की नौटंकी हादसे को जन्म देती है
  •  ट्रेन की छत पर बैठकर यात्रा न करें। करंट से जान जा सकती है
  •  चलती ट्रेन से चढ़ने और उतरने की कलाबाजी न करें
  •  स्टेशन या प्लेटफार्म पर किसी भी अनजान चीज को उठाना नुकसान पहुंचा सकता है
  •  पटरी पर घूमना और प्लेटफॉर्म क्रास करना रिस्की हो सकता है
  •  दरवाजे पर लटककर सफर करना हादसों काे दावत देने जैसा है
  •  बिना फाटक वाली क्रॉसिंग को किसी भी हाल में पार न करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *