भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 श्रृंखला में 5. 0 से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांचवां और आखिरी टी20 मैच 61 रन से जीतकर वेस्टइंडीज को पांच मैचों की श्रृंखला में 5 . 0 से हरा दिया । भारत के लिये वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 57 और जेमिमा रौद्रिगेज ने 50 रन बनाये । दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 117 रन जोड़े । भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 134 रन बनाये ।

भारत के दो विकेट चौथे ओवर में 17 रन पर गिर गए थे । शेफाली वर्मा नौ और कप्तान स्मृति मंधाना सात रन बनाकर आउट हो गए । रौद्रिगेज ने 56 गेंद में 50 रन बनाये जबकि कृष्णामूर्ति ने 48 गेंद की पारी में चार चौके लगाये । वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 73 रन ही बना सकी । उसके आधे बल्लेबाज 53 रन पर आउट हो गए थे ।

भारत के लिये अनुजा पाटिल ने तीन रन देकर दो विकेट लिये जबकि राधा यादव, पूनम यादव, पूजा वस्त्रकार और हरलीन दयोल को एक एक विकेट मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *