झारखंड चुनाव परिणाम 2019 Live: रुझानों में कांग्रेस-JMM बहुमत के पार, बीजेपी ने गंवाई सरकार

 

  • झारखंड विधानसभा चुनाव में मतगणना शुरू
  • 81 सीटों पर पांच चरणों में हुई थी वोटिंग
  • बहुमत हासिल करने के लिए चाहिए 41 सीट
  • क्या रघुवर दास लगातार दूसरी बार बनेंगे CM?

Jharkhand Election Result झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है और रुझानों में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत हासिल होता दिख रहा है. वहीं सत्ताधारी बीजेपी अब पिछड़ती नजर आ रही है. ऐसे में आजसू-JVM जैसे छोटे दल किसके साथ जाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ था. बीजेपी जहां एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद कर रही है तो वहीं कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की नजर सत्ता पर दोबारा वापसी की है.

    • रुझानों के बाद दिल्ली से रांची तक कांग्रेस-जेएमएम खेमे में जश्न का माहौल है. दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर पटाखे फोड़े जा रहे हैं और हेमंत सोरेन के घर के बाहर भी कार्यकर्ता जुट चुके हैं जो जश्न में नारेबाजी कर रहे हैं. उनके समर्थकों को भरोसा है कि सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
    • रुझानों से साफ है कि अब कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिल रहा है और जेएमएम के हेमंत सोरेन सूबे के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. रुझानों के मुताबिक बीजेपी ने सत्ता गंवा दी है और उसे 10 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. जेएमएम गठबंधन को रुझानों में 43, बीजेपी को 27, आजसू को 4, जेवीएम को 3 सीटों पर बढ़त मिल रही है. वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें आ रही हैं.
    • रुझानों में उठापटक के बीच बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. अब जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जेएमएम+ 45 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी 25, आजसू 4, जेवीएम 3 और अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
    • रुझानों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस के गठबंधन को पूर्ण बहुमत हासिल होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नारे की हवा निकल चुकी है जो हमें पहले ही इसका बात का अहसास था. आरपीएन ने कहा कि कांग्रेस ने यहां काफी लगन के साथ काम किया और स्थानीय मुद्दों को जोर-शोर से उठाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली सीटों पर भी हमें बढ़त हासिल हुई है.
    • रुझानों के बीच जेवीएम के बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता जो आदेश देगी हम वही फैसला लेंगे. उन्होंने अभी किसी पक्ष की ओर जाने से इनकार कर दिया और कहा कि पार्टी बैठकर इस पर फैसला लेगी. मरांडी ने कहा कि किसी ने अभी संपर्क नहीं साधा है और बातचीत तो चलती रहती है. हालांकि वह जेएमएम गठबंधन के साथ जाएंगे या फिर बीजेपी के साथ इस बारे में उन्होंने कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा है.
    • रुझानों के बीच कांग्रेस की ओर से सरकार गठन की कोशिश शुरू हो गई है. पार्टी जेएमएम -आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी और उनके गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. कांग्रेस ने बाबूलाल मरांडी की जेवीएम और आजसू से संपर्क साधा है ताकि अगर गठबंधन बहुमत से दूर रह जाता है तो गैर बीजेपी खेमे को अपनी ओर लाया जा सके.
    • रुझानों में उठापटक के बीच बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. अब जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. जेएमएम+ 41 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी 29, आजसू 3, जेवीएम 3 और अन्य 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
    • सभी 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं. जेएमएम+ अब बहुमत की ओर बढ़ गया है, अब गठबंधन 40 सीटों पर आगे है. बीजेपी 31, आजसू 2, जेवीएम 4 सीटों और अन्य 4 सीटों पर आगे हैं. बहुमत का आंकड़ा 41 है जहां फिलहाल कोई पार्टी नहीं पहुंच पाई है.
    • सरकार गठन के लिए अब तय फॉर्मूलों पर काम हो सकता है. सबसे पहले तो बीजेपी, आजसू-जेवीएम के साथ जाकर सरकार गठित कर सकती है जिससे गठबंधन को 45 सीटें हासिल हो जाएंगी. दूसरा जेएमएम गठबंधन के साथ अगर आजसू-जेवीएम और अन्य चले जाएं तो यह आंकड़ा 48 जा सकता है.
    • सभी 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं. फिर एक बार जेएमएम+ आगे निकल गया है, अब गठबंधन 37 सीटों पर आगे है. बीजेपी 32, आजसू 4, जेवीएम 4 सीटों और अन्य 4 सीटों पर आगे हैं. बहुमत का आंकड़ा 41 है जहां फिलहाल कोई पार्टी नहीं पहुंच पाई है.
    • सभी 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं. एक बार फिर जेएमएम+ और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है और दोनों पार्टी पक्ष बराबरी पर आ गए हैं. JMM गठबंधन 35 सीटों पर आगे है. बीजेपी भी 35, आजसू 4, जेवीएम 4 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे हैं. बहुमत का आंकड़ा 41 है जहां फिलहाल कोई पार्टी नहीं पहुंच पाई है.
    • जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दुमका सीट से पीछे चल रहे हैं. वह दो सीटों से चुनावी मैदान में उतरे हैं और दुमका के साथ-साथ बरहेट से भी पीछे चल रहे हैं. दुमका सीट पर लुइस मरांडी ने बढ़त बनाई हुई है.
    • सभी 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं. फिर एक बार जेएमएम+ पिछड़ गया है, अब गठबंधन 33 सीटों पर आगे है. बीजेपी 34, आजसू 6, जेवीएम 5 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे हैं. बहुमत का आंकड़ा 41 है जहां फिलहाल कोई पार्टी नहीं पहुंच पाई है.
    • सभी 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं. फिर एक बार जेएमएम+ ने बढ़त बना ली है. अब गठबंधन 35 सीटों पर आगे है. बीजेपी 32, आजसू 6, जेवीएम 5 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे हैं. बहुमत का आंकड़ा 41 है जहां फिलहाल कोई पार्टी नहीं पहुंच पाई है.
    • सभी 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इसमें जेएमएम+ 33 सीटों पर आगे है. बीजेपी 34, आजसू 7, जेवीएम 4 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे है. बीजेपी अब रुझानों में जेएमएम गठबंधन से आगे चली गई है और राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार पैदा हो रहे हैं. ऐसे में बीजेपी छोटे दलों को साथ लेने की तैयारियों में जुट गई है और पार्टी ने जेवीएम-आजसू के संपर्क साधा है.
    • रुझानों के साथ ही झारखंड में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने आजसू से संपर्क किया है जिनके बगैर उसे बहुमत का आंकड़ा हासिल होते नहीं दिख रहा है. साथ ही बीजेपी की ओर से जेवीएम को भी संपर्क किया गया है. बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर राज्य के सीएम रघुवर दास से मुलाकात करेंगे.
    • झारखंड में किसी भी पार्टी को बहुमत का आंकड़ा हासिल होते नहीं दिख रहा है. रुझानों में 41 सीटों तक कोई गठबंधन नहीं पहुंच पाया है और ऐसे में विधानसभा त्रिशंकु रहने के आसार है. फिलहाल 81 में से सिर्फ 2 सीटों से रुझान आने बाकी है जिसमें बीजेपी 34 सीटों से साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. वहीं जेएमएम गठबंधन को 32 सीटें मिल रही हैं.
    • 79 सीटों के रुझानों में जेएमएम+ 32 सीटों पर आगे है. बीजेपी 34, आजसू 7, जेवीएम 3 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे है. बीजेपी अब रुझानों में जेएमएम गठबंधन को पीछे छोड़ चली है और राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार पैदा हो रहे हैं.
    • 75 सीटों के रुझानों में जेएमएम+ 35 सीटों पर आगे है. बीजेपी 27, आजसू 7, जेवीएम 3 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे है. बीजेपी और आजसू साथ आए तो जेएमएम गठबंधन को कांटे की टक्कर मिल सकती है.
    • बीजेपी के रघुवर दास आगे चल रहे हैं. साथ ही हेमंत सोरेन दुमका से आगे चल रहे हैं. आजसू के सुदेश महतो सिल्ली सीट से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के लक्ष्मण गिलुवा चक्रधरपुर सीट से पीछे चल रहे हैं. साथ ही कांग्रेस के गौरव बल्लभ जमशेदपुर पूर्व से पीछे चल रहे हैं. सरयू राय इसी सीट से पीछे चल रहे हैं और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा है.
    • 68 सीटों के रुझानों में जेएमएम+ 35 सीटों पर आगे है. बीजेपी 23, आजसू 4, जेवीएम 3 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे है.
    • 62 सीटों के रुझानों में जेएमएम+ 32 सीटों पर आगे है. बीजेपी 21, आजसू 4, जेवीएम 2 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे है.
    • 54 सीटों के रुझानों में जेएमएम+ 22 सीटों पर आगे है. बीजेपी 15, आजसू 3, जेवीएम 2 सीटों और अन्य 12 सीटों पर आगे है.
    • 39 सीटों के रुझानों में जेएमएम+ 19 सीटों पर आगे है. बीजेपी 14, आजसू 3, जेवीएम 3 सीटों पर आगे है.
    • झारखंझ के शुरुआती रुझानों में अब आजसू का खाता भी खुल गया है. आजसू के पक्ष में 2 रुझान आ रहे हैं, वहीं जेएसएम गठबंधन 9, बीजेपी 7, जेवीएम 3 सीटों पर आगे चल रही है. 81 में से कुल 21 सीटों के रुझान आ चुके हैं.
    • वोटों की गिनती के साथ ही शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. जेएमएम गठबंधन के पक्ष में 4 रुझान आ चुके हैं और बीजेपी के पक्ष में एक सीट का रुझान आ चुका है. हालांकि यह काफी शुरुआती रुझान हैं और नतीजों की तस्वीर अलग भी हो सकती है. इसके अलावा जेवीएम के पक्ष में एक रुझान जाता दिख रहा है.
    • झारखंड की 81 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे फिर शुरुआती रुझान आना शुरू होंगे. आजतक आपको सबसे पहले, सबसे सटीक नतीजे बताने जा रहा है. सूबे में किसकी सरकार बनेगी, यह अब से कुछ घंटे में साफ हो जाएगा. फिलहाल राज्य में बीजेपी की सत्ता है लेकिन क्या फिर से रघुबर दास सरकार सत्ता में वापसी कर पाएगी, या फिर जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को जीत हासिल होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *