टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के उपभोक्ताओं को दोबारा झटका लगा है। जियो ने जियो फाइबर के प्रिव्यू ऑफर को बंद कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी अब प्रिव्यू ऑफर वाले यूजर्स को भी पेड प्लान में शिफ्ट कर रही हैं। इसके अलावा कंपनी ने कुछ चुनिंदा यूजर्स को मुफ्त में जियो सेट-टॉप-बॉक्स दिए हैं। आपको बता दें कि उपभोक्ताओं को प्रिव्यू ऑफर के तहत 1,000 एमबीपीएस की स्पीड से प्रति माह 1,100 जीबी डाटा मिलता था। साथ ही यूजर्स को इस सेवा के लिए शुल्क भी नहीं देना पड़ता था। प्रीव्यू प्लान बंद होने की जानकारी टेलीकॉम टॉक ने दी है।
रिलायंस जियो फाइबर प्लान
उपभोक्ताओं को जियो फाइबर सेवा खरीदने के लिए 2,500 रुपये का चार्ज देना पड़ता है। कंपनी इस शुल्क में 1,000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज और 1,500 रुपये रिफंड के तौर पर लेती है। वहीं, यूजर्स को नए कनेक्शन में वाई-फाई राउटर और ओएनी बॉक्स मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को जल्द ही मुफ्त में सेट-टॉप-बॉक्स भी मिलेगा।
यूजर्स को पेड-प्लांस में किया शिफ्ट
जियो प्रिव्यू ऑफर को खत्म करने के बाद उपभोक्ताओं को पेड-प्लान में शिफ्ट कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने कनेक्शन कटवाने वाले यूजर्स को जमा हुई राशि रिफंड की हैं।
जियो गीगा फाइबर का सिल्वर प्लांस
इस प्लान की कीमत 849 रुपये है। सालाना प्लान की कीमत 10,188 रुपये होगी। इस प्लान में 3,999 रुपये की कीमत वाला स्पीकर फ्री में मिलेगा। साथ में 4के सेटटॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा। इस प्लान में 100 एमबीपीएस की डाटा स्पीड मिलेगी।
रिलायंस जियो फाइबर का गोल्ड प्लान
इस प्लान की कीमत 1,299 रुपये है। एनुअल प्लान लेते हैं तो 31,176 रुपये देने होंगे। इसके साथ 24 इंच की एचडी टीवी फ्री में मिलेगी। साथ ही 4के सेटटॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा। इस प्लान में स्पीड 250 एमबीपीएस होगी। इसमें 12 हजार जीबी डाटा मिलेगा।
रिलायंस जियो फाइबर का डायमंड प्लान
इस प्लान के तहत सालाना 29,988 रुपये देने होंगे। इसके तहत मासिक प्लान की कीमत 2,499 रुपये है। इसके साथ भी 24 इंच की एचडी टीवी फ्री में मिलेगी। साथ ही, 4के सेटटॉप बॉक्स, जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा। इसमें 500 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसमें 15 हजार जीबी डाटा मिलेगा।