रायपुर।
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के असर से मौसम का मिजाज बदलते ही गुलाबी ठंड का प्रकोप बढ़ा है। मौसम विभाग ने दो दिनो तक राज्य के अधिकांश शहरों में भारी बारिश के अलर्ट जारी किए है।
मौसम विभाग की माने तो तीन भिन्न-भिन्न सिस्टम बनने के कारण प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार है। प्रदेश के दुर्ग, कवर्धा, बेमेतरा, बस्तर समेत अन्य जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी है। वहीं मौसम के बदले मिजाज के कारण जगह-जगह कोहरे की स्थिति भी बनी रहेगी।
आज रायपुर शहर में रूक-रूक कर हुई हल्की वर्षा के कारण तापमान में गिरावट आई है। मौसम वैज्ञानिको की माने तो प्रदेशवासियों को ठंड से राहत अभी दो दिन और नहीं मिलने वाला है।