Karnataka Bypoll Results Live: CM येदियुरप्पा का जादू, 15 में से 12 सीटों पर जीती BJP

  • कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित
  • 15 से 12 सीटों पर जीती BJP, 2 पर कांग्रेस का कब्जा
  • विधानसभा में बहुमत के आंकड़े से आगे निकली BJP
  • 222 सदस्यीय विधानसभा में BJP के पास 117 सीटें

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. 15 सीटों में से 12 पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के खाते में दो सीटें गई, जबकि जेडीएस अपना खाता नहीं खोल पाई. एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत येदियुरप्पा सरकार ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. अब बीजेपी के पास विधासनभा में 117 सीटें हो गई हैं, जो कि बहुमत के आकड़े से 5 अधिक है. इस जीत पर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं जीते हुए 12 प्रत्याशियों में 11 को कैबिनेट मंत्री बनाऊंगा.

CM येदियुरप्पा बोले- 11 प्रत्याशी बनेंगे कैबिनेट मंत्री

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि जीतने वाले 12 प्रत्याशियों में से 11 को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. मैंने रानीबेन्नूर से जीते बीजेपी प्रत्याशी से वादा नहीं किया था. 11 मंत्री बनाने में कोई समस्या नहीं है. मैं अगले 3-4 दिनों में दिल्ली जाऊंगा और अंतिम रूप दूंगा.

BJP ने बहुमत के आंकड़े को किया पार

कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया. 15 से 12 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही विधानसभा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. 222 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 117 विधायक हैं. कांग्रेस के पास 68 और जेडीएस 34 सीट हैं.

6 सीटों पर जीती बीजेपी

कर्नाटक की गोकक सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश जारकीहोली और रानेबेन्नुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण कुमार ने जीत दर्ज की. बीजेपी अभी तक 6 सीटें जीत चुकी है और 6 सीटों पर आगे चल रही है.

विजयनगर सीट से जीते आनंद सिंह

कर्नाटक की विजयनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी आनंद सिंह ने जीत दर्ज की है. अब तक 15 में से 4 सीटों पर बीजेपी जीत चुकी है, जबकि 8 सीटों पर आगे चल रही है.

 

बीजेपी ने मनाया जश्न

कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी की कामयाबी के बाद बीजेपी के खेमे में जश्न का माहौल है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने बेटे बीवाई विजयेंद्र के साथ जश्न मनाया. दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता भी जश्न मना रहे हैं.

View image on TwitterView image on Twitter

पार्टी के खिलाफ में काम कर रहे थे BJP सांसद

कर्नाटक के मंत्री अशोक ने कहा कि चिक्कबल्लापुर से बीजेपी सांसद ने पार्टी के खिलाफ काम किया और अपने बेटे को जितवाने के लिए काम कर रहे थे. पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. हमें पता था कि हमें 12 सीटें मिलेंगी.

 

हिरेकेरूर सीट से भी जीती बीजेपी

हिरेकेरूर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बीसी पाटिल ने जीत दर्ज की है.

 

कगवाड़ सीट पर भी जीती बीजेपी

कगवाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी के श्रीमंत बालासाहेब पाटिल ने भी जीत दर्ज की.

 

चिकबलापुरा सीट से जीती बीजेपी

कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी का खाता खुल गया है. चिकबलापुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. के. सुधाकर ने जीत दर्ज की है.

 

15 में से 12 सीटों पर बीजेपी आगे

कर्नाटक उपचुनाव के रुझान में बीजेपी 12 सीटों पर आगे है. कांग्रेस के खाते में 2 सीटें जाती दिख रही है. एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़त बनाई हुई है. जेडीएस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.
कांग्रेस ने स्वीकारी हार

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हमें इन 15 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के जनादेश से सहमत होना होगा. लोगों ने दलबदलुओं को स्वीकार कर लिया है. हमने हार स्वीकार कर ली है, मुझे नहीं लगता कि हमें निराश होना पड़ेगा.

View image on Twitter

 

बढ़त पर बीजेपी ने शिवसेना-NCP पर साधा निशाना

कर्नाटक की 15 सीटों में से 11 पर बीजेपी आगे है. इस पर बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने कहा कि कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी को भारी बढ़त मिल रही है. कर्नाटक में विधासनभा चुनाव के दौरान बीजेपी को मिले भारी जनादेश को फिर से दोहराया जा रहा है. यह बढ़त कांग्रेस, जेडीएस, शिवसेना और एनसीपी को स्पष्ट संदेश दे रहा है कि लोगों के जनादेश को मत छेड़िए.
सीटों पर बीजेपी आगे

15 सीटों पर मतगणना जारी है. बीजेपी 11 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर आगे है. जेडीएस और निर्दलीय एक-एक सीट पर आगे है.

सीटों पर बीजेपी आगे

कर्नाटक में वोटों की गिनती चल रही है. सभी 15 सीटों के शुरुआती रुझान में बीजेपी 10 सीटों पर आगे है. कांग्रेस और जेडीएस दो-दो सीटों पर आगे है. एक सीट पर निर्दलीय आगे है.
शुरुआती रुझानों में पांच सीटों पर भाजपा आगे…
कर्नाटक में वोटों की गिनती जारी है, अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी अभी 7 सीटों पर आगे चल रही है.
कर्नाटक में शुरू हुई वोटों की गिनती…
कर्नाटक में उनचुनाव की गिनती शुरू होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है. 15 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *