कर्नाटक के कलबुर्गी से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो कोरोना वायरस के महासंकट के बीच चिंता बढ़ाती है. यहां सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे.
- कर्नाटक में कोरोना केस 100 के पार
- कलबुर्गी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
- सब्जी मंडी में जुटी सैकड़ों की भीड़
देश में कोरोना वायरस महामारी का असर रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. इसके चलते लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है. लेकिन कर्नाटक से बुधवार सुबह एक तस्वीर सामने आई जो इस तरह के नियमों की धज्जियां उड़ाती हैं. यहां कलबुर्गी की सब्जी मंडी में सैकड़ों की भीड़ जमा हुई और किसी नियम का पालन नहीं किया गया.
Karnataka: People in Kalaburagi defy social distancing norms as heavy crowd gathers at a vegetable market, amid #CoronavirusLockdown.
Total number of positive #COVID19 cases in the state is 101, including 3 deaths & 8 discharged/cured cases.
कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर के एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि किसी भी भीड़ वाले इलाके में जाने से बचें. लेकिन इसके बावजूद यहां की तस्वीर इस तरह की सलाह का मज़ाक उड़ाती दिख रही हैं. हालांकि, लॉकडाउन में सब्जी की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है लेकिन इसके बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है.
आपको बता दें कि कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामलों में बीते दिनों में तेजी आई है. राज्य में कोरोना के केस की कुल संख्या 101 तक पहुंच गई है, जबकि 8 लोगों का इलाज हो चुका है. कर्नाटक में अबतक 3 लोग कोरोना के चक्कर में अपनी जान गंवा चुके हैं
लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का है निर्देश
कोरोना वायरस के बढ़ते असर के कारण 24 मार्च को 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन शुरू हुआ. इस दौरान घरों से बाहर निकलने, किसी तरह का कार्यक्रम करने या भीड़ एकत्रित करने पर मनाही है. हालांकि, सब्जी की दुकान, दूध डेरी, मेडिकल दुकान और रोजमर्रा के सामान को लेकर इससे छूट दी गई थी.
लेकिन इसके बावजूद यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा था. देश के अलग-अलग हिस्सों से तस्वीरें सामने आई थीं, जहां दुकानों के बाहर एक-एक मीटर पर घेरे बनाकर लोगों को निश्चित दूरी पर खड़ा किया जा रहा था