मोदी से बोले केजरीवाल, दिल्ली में 30 अप्रैल तक बढ़े लॉकडाउन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Modi Kejriwal Meeting via video conferencing) के जरिए बात की है, जिसमें केजरीवाल ने सलाह दी कि लॉकडाउन (lockdown in delhi) को कम से कम 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया जाना चाहिए।

हाइलाइट्स

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है
  • केजरीवाल ने सलाह दी कि दिल्ली में लॉकडाउन को कम से कम 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया जाना चाहिए
  • पीएम मोदी ने 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो 14 अप्रैल को खत्म होने वाला है

नई दिल्ली
कोरोना वायरस को लेकर देश में 14 अप्रैल को खत्म हो रहा 21 दिन लॉकडाउन क्या बढे़गा, इसको लेकर सस्पेंस है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस पर फाइनल फैसला लेने से पहले राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लॉकडाउन (lockdown in delhi) को कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ाने की सुझाव दिया।

टॉप कॉमेंट
खुजलिवाल, तेरे रेकोमेंडेशन की ज़रूरत ही नही | मोदीजी ने यह तो पहले ही तय कर रखा है |
Sankar Narayan Varier

जानकारी के मुताबिक केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी प्रधानमंत्री को इस बातचीत में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का सुझाव दिया। बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय सबसे अधिक कोरोना मरीज हैं। महाराष्ट्र में 1364 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 97 लोगों की मौत हो चुकी है।

ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि केंद्र सरकार कुछ छूट के साथ देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ा सकती है। पंजाब और ओडिशा 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का पहले ही फैसला कर चुका है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से विभिन्न पहलुओं को लेकर विचार मांगे हैं जिसमें यह पूछा गया है कि क्या कुछ अन्य श्रेणियों के लोगों और सेवाओं को छूट दिए जाने की जरूरत है। वर्तमान लॉकडाउन में केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। लॉकडाउन लागू होने के बाद यह दूसरा अवसर था जब प्रधानमंत्री इस विषय पर मुख्यमंत्रियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया। इससे पहले दो अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद के दौरान मोदी ने उनसे लॉकडाउन से ‘क्रमवार’ तरीके से बाहर आने बारे में सुझाव मांगा था।

यह भी पढ़ें- https://mukhyadhara.com/2020/04/11/coronas-virus-spread-to-us-nuclear-weapons-bases-a-major-threat-to-the-world/

गमछे से मोदी ने बनाया मास्क

  • गमछे से मोदी ने बनाया मास्क

    कोरोना से बचने के लिए मुंह का कवर करना जरूरी है। इसके लिए गमछा, कपड़ा, रुमाल कुछ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • वाराणसी के लोगों से कही थी यह बात

    गुरुवार को मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के विधायकों, जिलाध्‍यक्ष और महानगर अध्‍यक्ष से फोन पर लॉकडाउन स्थिति के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान उन्‍होंने कहा था, ‘आप लोग मास्‍क पर पैसा मत खर्च कीजिए। अपने यहां यूपी में गमछा लगाते हैं ना तो गमछा से मुंह बांधकर घर से बाहर निकलिए।’
  • लॉकडाउन पर अहम फैसला

    देश में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन रहेगा या नहीं, इसका पता थोड़ी देर में चल सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से हालात की समीक्षा के लिए राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत शुरू कर दी है। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से बैठक चल रही है।
  • अबतक 239 लोगों की मौत

    भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 239 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 7447 तक पहुंच गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से कुल 6,565 लोग संक्रमित हैं, जबकि महामारी के चलते अब तक कुल 239 व्यक्तियों की मौत हो गई है। एक मरीज के पलायन सहित उपचार के बाद 642 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
  • मीटिंग में महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे

    महाराष्ट्र 1574 एक्टिव मामलों के साथ महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। राज्य में संक्रमण के चलते 110 मौतें हुई हैं, जबकि इलाज के बाद 188 लोग ठीक हुए हैं।

दिल्ली में 1000 के करीब पहुंचा आंकड़ा
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 903 मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को ही 183 मामले सामने आए, जो रिकॉर्ड है। दिल्ली के कुल मामले में 584 मामले तो सिर्फ जमातियों के हैं, यानी करीब 65 फीसदी मामले जमातियों से जुड़े हैं। दिल्ली में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं, जिसकी वजह से बहुत सारे इलाकों को संक्रमण जोन घोषित कर दिया गया है।

विभिन्न राज्यों की रिपोर्ट के आधार पर पीटीआई के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार रात 9.30 बजे तक देशभर में 7,510 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इसके कारण 251 लोगों की मौत हो चुकी है और 700 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के 7,447 मामले सामने आए हैं और इसके कारण 239 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- https://mukhyadhara.com/2020/04/11/mumbai-gahrata-corona-crisis-100-medical-staff-infected-large-hospital-sealed/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *