- गुवाहाटी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में शिवाक्ष ने अंडर-21 कैटेगरी में खेलते हुए 400 मिडले रेस में पहला स्थान हासिल किया
रायपुर.
21 साल के स्वीमर शिवाक्ष साहू ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रदेश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरे साल गोल्ड पर कब्जा किया है। गुवाहाटी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में शनिवार को शिवाक्ष ने अंडर-21 कैटेगरी में खेलते हुए 400 मिडले रेस में पहला स्थान हासिल किया।
उन्होंने रेस 4 मिनट 47 सेकंड में पूरी की। वहीं शिवाक्ष के छोटे भाई रुद्राक्ष साहू ने भी इसी इवेंट में 5 मिनट 6 सेकंड में रेस पूरी कर ब्रॉन्ज अपने नाम किया। खेलो इंडिया में पहली बार दो भाइयों की जोड़ी ने मेडल पर कब्जा जमाया है। छत्तीसगढ़ ने अब तक एक गोल्ड, एक सिल्वर व चार ब्रॉन्ज मेडल जीते है।