LIVE: नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास, पक्ष में 311 और विरोध में पड़े 80 वोट

  • लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल हुआ पास
  • नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में पड़े 311 वोट
  • नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में पड़े 80 वोट
  • कांग्रेस, टीएमसी, AIMIM ने किया बिल का विरोध

नागरिकता संशोधन बिल देर रात तक जारी बहस के बाद लोकसभा से पास हो गया है. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बिल पर जवाब दिया. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस बिल का विरोध किया है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सदन में बहस के दौरान नागरिकता संशोधन बिल की कॉपी फाड़ दी, जिसे बाद में सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया. बिल के पक्ष में 311 और विरोध में 80 वोट पड़े.

00:13 –पीएम मोदी ने दी बधाई

00:06 – नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पासनागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया है. इस बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े हैं. वहीं विपक्ष में 80 वोट पड़े हैं.

00:03 – असदुद्दीन ओवैसी के संशोधन खारिजनागरिकता संशोधन बिल पर वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान सांसद असदुद्दीन ओवैसी के संशोधन को खारिज कर दिया गया. ओवैसी के सुझाए गए पहले संशोधन को 12 तो दूसरे को महज 9 वोट मिले.

23:36 – अमित शाह का जवाब खत्मनागरिकता संशोधन बिल पर अमित शाह का जवाब खत्म हो गया है. अब संशोधन बिल पर वोटिंग की प्रक्रिया जारी है.

23:30 -‘बांग्लादेश में 1971 के बाद से अल्पसंख्यकों पर अत्याचारबांग्लादेश में 1971 के बाद से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुआ. शेख मुजीबउररहमान के बाद से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुए. हालांकि मौजूद सरकार में ये अत्याचार कम हुए हैं: अमित शाह

23:27 -‘नेहरू ने पहली बार धर्म के आधार पर नागरिकता दीपीएम नेहरू ने पहली बार धर्म के आधार पर नागरिकता दी. देश का विभाजन ही धर्म के आधार पर हुआ. देश में बिल को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है: अमित शाह

23:24 -‘मूल नागरिकों को खतरा नहींजो भारत के मूल नागरिक हैं उन्हें कोई खतरा नहीं. वहीं बिल से इस देश के किसी भी मुसलमान का कोई लेना देना नहीं है. यहां का मुसलमान सम्मान से जीएगा. मोदी के पीएम रहते हुए देश का संविधान ही हमारा धर्म है: अमित शाह

23:15 –देश में एनआरसी होकर रहेगी: अमित शाहइस देश में एनआरसी होकर रहेगी. हमारा घोषणापत्र की हमारा बैकग्राउंड है. एनआरसी के बाद एक भी घुसपैठिया इस देश में नहीं रह जाएगा. हमें मुसलमानों से कोई नफरत नहीं है: अमित शाह

23:14 –केरल में कांग्रेस मुस्लिम लीग के साथ: अमित शाहनागरिकता संशोधन बिल पर बोलते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसी सांप्रदायिक पार्टी हमने नहीं देखी है. केरल में कांग्रेस मुस्लिम लीग के साथ है तो वहीं महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ है.

23:12 -‘सबको नागरिक बनाना हैअमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल पर कहा कि दस्तावेज हो या न हो, अधूरा हो या पूरा हो, सबको नागरिक बनाना है.

23:09 -371 को हम कभी भी नहीं छेड़ेंगे: अमित शाह371 को हम कभी भी नहीं छेड़ेंगे. पूरे नॉर्थ ईस्ट को इस बात से आश्वस्त करना चाहता हूं. किसी को डरने की जरूरत नहीं है: अमित शाह

23:06 –रोहिंग्या को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा: अमित शाहजो वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को शरण देना चाहता है, हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे. वोट के लिए घुसपैठियों को शरण देने वाले चिंतित हैं. रोहिंग्या को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा. रोहिंग्या बांग्लादेश के जरिए भारत आते हैं: अमित शाह

22:55 -‘रिफ्यूजी पॉलिसी को भारत ने स्वीकार नहीं कियाकिसी भी रिफ्यूजी पॉलिसी को भारत ने स्वीकार नहीं किया है. पारसी भी प्रताड़ित होकर ईरान से भारत आए थे. कांग्रेस ने जिन्ना की टू नेशन थ्योरी क्यों मानी? कांग्रेस ने विभाजन को क्यों नहीं रोका? PoK हमारा है और वहां के लोग भी हमारे हैं: अमित शाह

22:50 –बिल किसी भी धर्म के प्रति भेदभाव नहीं करता: अमित शाहबिल किसी भी धर्म के प्रति भेदभाव नहीं करता है. ये बिल एक सकारात्मक भाव लेकर आया है उन लोगों के लिए जो भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रताड़ित है. प्रताड़ित शरणार्थी होता है, घुसपैठिया नहीं होता. बिल में संविधान के अनुच्छेद 14, 21, 25 का उल्लंघन नहीं है: अमित शाह

22:47 -‘पाकिस्तान में 2011 में 3.4 फीसदी हिंदू‘1947 में पाकिस्तान में 23 फीसदी हिंदू थे लेकिन वहीं साल 2011 में ये आकंड़ा 3.4 फीसदी रह गया. पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को देखते हुए भारत मूकदर्शक नहीं बन सकता. वहीं भारत में अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ी है. यहां हिन्दुओं की आबादी के प्रतिशत में कमी आई है जबकि मुस्लिम आबादी के प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है. पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्यचारों पर भारत चुप नहीं रहेगा: अमित शाह

22:38 –बिल अनुच्छेद 14 का उल्लंघन नहीं करता: अमित शाहमैं चाहता हूं देश में भ्रम की स्थिति न बने. किसी भी तरीके से ये बिल गैर संवैधानिक नहीं है. न ही ये बिल अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करता है. धर्म के आधार पर ही देश का विभाजन हुआ था. देश का विभाजन धर्म के आधार पर न होता तो अच्छा होता. इसके बाद इस बिल को लेकर आने की जरूरत हुई. 1950 में नेहरूलियाकत समझौता हुआ था, जो कि धरा का धरा रह गया: अमित शाह

22:36 –नागरिकता संशोधन बिल पर जवाब दे रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह.

22:21 –आम आदमी पार्टी ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कियाआम आदमी पार्टी ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. सांसद भगवंत मान ने कहा, ‘इस बिल के जरिए संविधान का कत्ल हो रहा है. आजादी के बाद किसी को भी धर्म के नाम पर नागरिकता नहीं मिली. वहीं अगर अवैध लोगों की पहचान कर ली तो उनका क्या करोगे? कहां लेकर जाओगे इनको? क्या उनके लिए शरणार्थी कैंप बनाओगे? अगर शरणार्थी कैंप बनाओगे तो मुफ्त बिजलीपानी सब देना पड़ेगा. ये बिल हमें लेकर कहां जा रहा है?’

21:56 –इस देश को कोई तोड़ नहीं सकता: रविशंकर प्रसादरविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसी की हिम्मत नहीं है भारत का बंटवारा कर दे. ये देश मजबूत है. हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब मिलकर साथ रहते हैं और इस देश को आगे बढ़ाते हैं. अब इस देश को कोई तोड़ नहीं सकता.

21:24 –नगालैंड और मिजोरम के सांसदों ने बिल का किया समर्थननागालैंड के एनडीपीपी से सांसद तोखेहो येपथोपी ने कहा कि मौजूदा नागरिकता विधेयक केंद्र सरकार लेकर आ रही है. नगालैंड की स्थित अन्य राज्यों से अलग है. नॉर्थ ईस्ट विद्रोही समस्या की वजह से बाउंड्री पर फोर्स की तैनाती नगालैंड सीमाओं पर नहीं हो पा रही है. इस बिल से देश में स्थिरता आएगी. केंद्र सरकार के इस बिल को हम समर्थन देते हैं. वहीं मिजोरम के एएनएफ पार्टी के सांसद सी लारोसांगा ने कहा कि हम ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं, जो उत्पीड़ित हैं. इसलिए हम इस बिल को समर्थन दे रहे हैं.

20:40 –गौरव गोगोई ने नागरिकता बिल का किया विरोधगौरव गोगोई ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए कहा है कि पहले एनआरसी में सुधार कीजिए. नागरिकता बिल के जरिए बंगाली समाज के लोगों को झूठा दिलासा दिया जा रहा है.

20:36 –शिरोमणि अकाली दल ने किया समर्थनशिरोमणि अकाली दल ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया है.

20:32 –असदुद्दीन ओवैसी ने बिल की कॉपी फाड़ीअसदुद्दीन ओवैसी ने अपनी बात के आखिर में महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए नागरिकता संशोधन बिल की कॉपी को फाड़ दिया.

19:56 –मीनाक्षी लेखी का तंजनागरिकता संशोधन बिल पर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. साथ ही विपक्ष पर तंज भी कसा. मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर ये लोग पाकिस्तानी संसद में होते तो उसे अब तक सुधार चुके होते.’

19:36 –कांग्रेस ने किया विरोधकांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘अगर किसी पीड़ित समुदाय को शरण दे रहे हैं तो हम इसका विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन हमारा विरोध इस बात का है कि इसका मानदंड धर्म को बनाया जा रहा है. इसे बदलना चाहिए. बीजेपी हिंदू राष्ट्र स्थापित करने की तरफ आगे बढ़ रही है.’

19:29 –एलजेपी ने नागरिकता बिल का समर्थन कियाएलजेपी ने नागरिकता बिल का समर्थन किया है. इस बिल को लेकर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बिल को लेकर तमाम सुझावों का सम्मान किया.

19:25 –समाजवादी पार्टी ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कियासमाजवादी पार्टी ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. सांसद एसटी हसन ने कहा है कि इस बिल के कारण मुस्लिमों के मन में डर का माहौल पैदा हुआ है.

19:16 –एनसीपी ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कियाएनसीपी ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने बिल का विरोध करते हुए कहा है, ‘इस बिल को लेकर फिर से विचार किया जाना चाहिए. मेरा कहना है कि अपने देश से किसी को बेघर न करें. यह हमारा मौलिक कर्तव्य है कि हमें हर धर्म के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए. मुझे लगता है कि यह बिल काम नहीं करेगा और सुप्रीम कोर्ट में जरूर अटकेगा. आप इस बिल को कितनी भी अच्छी नीयत से लाए हों, लेकिन आपको इस बिल को लेकर दोबारा विचार करना चाहिए और इस बिल को वापस लेना चाहिए.’

19:01 -BSP ने नागरिकता संशोधन बिल का किया विरोध, बताया संविधान विरोधीBSP ने नागरिकता संशोधन बिल का किया विरोध है. साथ ही इस बिल को संविधान विरोधी करार दिया है. सांसद अफजल अंसारी ने कहा कि इस्लाम को मानने वालों को स्वीकार नहीं किया जाएगा और दूसरे धर्म को मानने वाले लोगों को इस देश में स्वीकार कर लिया जाएगा तो यह काफी विभाजनकारी है.

18:54 –श्रीलंका के तमिलों का क्या होगा?: विनायक राउत6 समुदाय के कितने रिफ्यूजी भारत में रह रहे हैं इसकी जानकारी बिल में नहीं है. गृहमंत्री ने इसका भी जवाब नहीं दिया कि जब उन्हें नागरिकता मिल जाएगी तो हमारी जनसंख्या कितनी हो जाएगी. श्रीलंका के तमिलों का क्या होगा?: शिवसेना सांसद विनायक राउत

18:45 –नागरिकता संशोधन बिल का जेडीयू ने समर्थन कियानागरिकता संशोधन बिल का जेडीयू ने समर्थन किया है. जेडीयू सांसद राजीव सिंह रंजन ने कहा कि यह बिल खास लोगों को सम्मानित करने के लिए नहीं है. यह बिल धर्मनिरपेक्षता के पक्ष में है.

18:16 –बीजेपी का भारत का विचार विभाजनकारी: अभिषेक बनर्जीअगर इस बिल को आज स्वामी विवेकानंद देखते तो उन्हें काफी धक्का लगता क्योंकि ये भारत के लिए उनके विचारों के खिलाफ है. बीजेपी का भारत का विचार विभाजनकारी है. अगर हम महात्मा गांधी के शब्दों को नजरअंदाज करेंगे और सरदार पटेल की सलाह पर ध्यान नहीं देंगे तो यह विनाशकारी होगा: अभिषेक बनर्जी

17:47 –अब विकास का युग आया है: राजेंद्र अग्रवालनागरिकता संशोधन बिल पर बोलते हुए बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस वो दल है, जिसने इस देश के ऊपर सबसे ज्यादा वक्त तक शासन किया. लेकिन अब वोटबैंक की राजनीति का वक्त जा चुका है. अब विकास का युग आया है. अब सबका साथ सबका विकास का युग आया है.

17:23 –विधेयक भारत की परंपरा के खिलाफ है: मनीष तिवारीकोई भी शरणार्थी हमसे शरण मांगता है तो ये हमारा कर्तव्य बनता है कि बिना उसका मजहब देखे, उसको शरण दें. इस बिल में विरोधाभास है. इस बिल को फिर से देखने की जरूरत है. ये विधेयक भारत की परंपरा के खिलाफ है. भारत का मूलभूत सिद्धांत रहा है कि हम बिना मजहब देखे मानवीय आधार पर शरण दें: मनीष तिवारी

17:19 –नागरिकता संशोधन बिल संविधान के खिलाफ है: मनीष तिवारीनागरिकता संशोधन बिल संविधान के खिलाफ है. ये विधेयक मूलभूत आधार का उल्लंघन करता है. ये विधेयक भारत के संविधान के मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन करता है. अंतर्राष्ट्रीय संधिया भी है जो ये कहती है कि कोई भी शरणार्थी अगर आपके यहां शरण मांगे तो आप इनकार नहीं कर सकते और न ही ये देखा जाएगा कि उनका धर्म क्या है: मनीष तिवारी

17:14 -‘3 देशों से यहां आए लोगों को नागरिकता देने का प्रावधानजो अल्पसंख्यक बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान इन 3 देशों से यहां आए हैं, इनको यहां नागरिकता देने का प्रावधान है. बंगाल के लोगों को नॉर्थईस्ट के लोगों को यह बात बता देनी चाहिए कि जो शरणार्थी जिस दिन से यहां आए हैं, उनको उस दिन से ही नागरिकता दी जानी चाहिए: अमित शाह

17:08 –कार्यवाही होगी खत्म: अमित शाहअल्पसंख्यक प्रवासी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही जो चल रही होगी, वह भारत की नागरिकता मिलने के साथ ही खत्म हो जाएगी. नागरिकता बिल लाखों लोगों की नरकपूर्ण जिंदगी से मुक्ति दिलाने वाला बिल है: अमित शाह

17:04 –मणिपुर में इनर लाइन परमिट लागू होगा: अमित शाहअमित शाह ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा सरकार का कर्तव्य है. मणिपुर में इनर लाइन परमिट लागू होगा. किसी का अधिकार नहीं छीना जा रहा है. हम बदलाव को स्वीकार करते हैं, बदलाव को समाहित करते हैं.

16:51 –बीजेपी के घोषणा पत्र का हिस्सा: अमित शाहनागरिकता बिल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के घोषणा पत्र का हिस्सा रहा है. अगर बिल से भेदभाव साबित होता है तो बिल को वापस ले लूंगा. बिल को राजनीतिक पार्टी के आधार पर न देखें. कांग्रेस साबित करे कि बिल किसी के साथ भेदभाव करता है: अमित शाह

16:47 –कोई राजनीति एजेंडा नहीं: अमित शाहनागरिकता बिल के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. हम नागरिकता बिल को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अल्पसंख्यकों को लेकर भेदभाव नहीं कर रहे: अमित शाह

16:42 –लोगों को मिलेगा न्याय: अमित शाहमैं सदन को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इससे लोगों को न्याय ही मिलेगा. लोग 70 सालों से न्याय का इंतजार कर रहे हैं. ये संवैधानिक प्रक्रिया है: अमित शाह

14:11 –जब सांसदों से बोले लोकसभा स्पीकर ओम बिरलाइतना जोश मत दिखाया करो

14:10 –नागरिकता बिल पर संसद में बोले अमित शाह– .001% भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं बिल

13:38 –बिल पेश होने के पक्ष में मतदानलोकसभा में नागरिकता बिल पेश होगा. पेश होने के लिए जो वोटिंग हुई उसमें 293 हां के पक्ष में और 82 विरोध में वोट पड़े. लोकसभा में इस दौरान कुल 375 सांसदों ने वोट किया.

13:30 –नागरिकता बिल के पेश होने पर विपक्ष ने विरोध किया है और अब बिल के पेश होने पर वोटिंग होगी.

13:27 –अमित शाह ने कहा कि इस बिल की जरूरत कांग्रेस की वजह से पड़ी. धर्म के आधार पर कांग्रेस ने देश का विभाजन किया. इस बिल की जरूरत नहीं पड़ती अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करती, कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश को बांटा.

13:17 –अमित शाह ने इस दौरान कहा कि हमारे देश की 106 किमी. सीमा अफगानिस्तान से सटी है, ऐसे में उसे शामिल करना जरूरी था. मैं इसी देश का हूं और भूगोल जानत हूं. शायद ये लोग PoK को भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं.

13:12 –विपक्षी नेताओं की तरफ से आर्टिकल 14 पर जो सवाल खड़े किए गए, उसपर अमित शाह जवाब दे रहे हैं. अमित शाह ने इस दौरान कहा कि इस बिल में संविधान का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.

12:59 –ओवैसी ने किया बिल का विरोधअसदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सेक्युलिरिज्म इस मुल्क का हिस्सा है, ये एक्ट फंडामेंटल राइट का उल्लंघन करता है. ये बिल लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हो रहा है. इस मुल्क को इस कानून से बचा ले लीजिए, गृह मंत्री को बचा लीजिए.

12:39 –अधीर रंजन और अमित शाह में तीखी बहसकांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस बिल के पेश होने से संविधान के आर्टिकल 14 का उल्लंघन किया गया है, लेकिन अमित शाह ने कहा कि इस बिल के आने से अल्पसंख्यकों पर कोई असर नहीं होगा. ये बिल अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है.

12:39 –लोकसभा में नागरिकता बिल पर तीखी बहसलोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश हो गया है, लेकिन इस बिल के पेश करने पर ही संसद में हंगामा हो गया है. कांग्रेस, टीएमसी समेत कुछ विपक्षी पार्टियों ने इस बिल के पेश होने का ही विरोध किया. कांग्रेस का कहना है कि इस बिल का पेश होना ही संविधान के खिलाफ है. लेकिन अमित शाह ने कहा कि जब बिल पर चर्चा होगी तब वह जवाब देंगे.

12:24 –अमित शाह ने पेश किया नागरिकता बिलकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में नागरिकता बिल को पेश किया. इसपर अधीर रंजन चौधरी ने विरोध जताया जिसपर अमित शाह ने जवाब दिया. अमित शाह ने अधीर रंजन को जवाब देते हुए कहा कि ये बिल कहीं पर भी इस देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है.

12:18 –नागरिकता बिल पेश होने से पहले लोकसभा में हंगामा हुआ है. कांग्रेस सांसदों द्वारा पिछले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ टिप्पणी की गई थी. कुछ सांसद उनकी ओर बढ़े भी थे, अब इसी पर भाजपा माफी की मांग पर अड़ गई है.

12:02 –समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि उनकी पार्टी नागरिकता बिल का विरोध करेगी.

11:58 –लोकसभा में चर्चा करेंगे ये सदस्य..

भारतीय जनता पार्टी की ओर से नागरिकता संशोधन बिल पर बहस के दौरान ये सदस्य अपनी बात रखेंगे.

Kiren Rijiju

S S Ahluwalia

Rajinder Agarwal

Satyapal Singh

Shankar Lalwani

Dilip Sakia

Locket Chatterjee

Pallab Lochan Das

Meenakshi Lekhi

Shantanu Thakur

Soumitra Khan

 

11:48 -AIUDF पार्टी जंतर मंतर पर नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही है.

11:36 –नागरिकता बिल अब से कुछ देर में पेश होने वाला है. बिल के विरोध में असम में आज बंद बुलाया गया है.

11:03 –नागरिकता बिल के समर्थन में आई AIADMKAIADMK नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में आ गई है. बता दें कि AIADMK के राज्यसभा में 11 सांसद हैं.

11:00 –केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा पहुंच गए हैं. दोपहर 12 बजे वह लोकसभा में नागरिकता कानून बिल पेश करेंगे.

10:37 –आज ही पास होगा बिल?संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि केंद्र सरकार आज ही नागरिकता बिल को लोकसभा में पास कराएगी. यानी इस बिल पर लोकसभा में सोमवार को ही चर्चा हो सकती है.

10:36 –इनर लाइन परमिट में मणिपुर भी हो सकता है शामिलगृह मंत्रालय सूत्रों की मानें तो नागरिकता कानून के तहत मणिपुर की चिंताओं को भी देखा गया है. इनर लाइन परमिट में मणिपुर को भी शामिल किया जा सकता है, अभी तक अरुणाचल, नगालैंड और मिजोरम को ही शामिल किया गया था. इससे पहले 1950 से लेकर अभी तक सभी को फॉरेन ऑफिस में रजिस्टर करने की जरूरत थी.

10:22 –शिया वक्फ बोर्ड की अमित शाह को चिट्ठीशिया वक्फ बोर्ड के प्रमुख वसीम रिज़वी ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. इसमें लिखा गया है कि नागरिकता संशोधन बिल में शियाओं को भी शामिल किया जाए.

10:13 –नागरिकता कानून पर शिवसेना का चैलेंजशिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को ट्वीट किया कि अवैध नागरिकों को बाहर करना चाहिए, हिंदुओं को भारत की नागरिकता देनी चाहिए. लेकिन उन्हें कुछ समय के लिए वोटिंग का अधिकार नहीं देना चाहिए. क्या कहते हो अमित शाह? और कश्मीरि पंडितों का क्या हुआ, क्या 370 हटने के बाद वो वापस जम्मूकश्मीर में पहुंच गए?

10:10 –नागरिकता कानून पर विवाद क्यों? पहले क्या था और अब क्या? 10 पॉइंट में समझेंइस बिल के तहत देश में आए शरणार्थियों को मिलने वाली नागरिकता को लेकर नियम पूरी तरह से बदल जाएंगे. केंद्र सरकार के इस कानून का विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं और इसे भारत के मूल नियमों के खिलाफ बता रही हैं. इस बिल में क्या विवादित है, पहले क्या था और अब क्या होने जा रहा है. जानें बिल से जुड़ी 10 बातेंनागरिकता कानून पर विवाद क्यों? पहले क्या था और अब क्या? 10 पॉइंट में समझें

10:07 –असम में संगठनों ने बुलाया बंदसिर्फ असम में इस बिल के विरोध में सोमवार को 16 संगठनों ने 12 घंटे का बंद बुलाया है. इनके अलावा आदिवासी छात्रों ने भी इस बंद का समर्थन किया है, असम के अलावा अन्य राज्यों में भी बिल के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. नागरिकता कानून से पहले एनआरसी का भी भरपूर विरोध किया गया था.

08:41 –बेंगलुरु IIM की सांसदों को चिट्ठी

संसद में नागरिकता संशोधन बिल आने से पहले बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के टीचर, छात्र और कर्मचारियों ने सांसदों के नाम एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में सांसदों से अपील की गई है कि वो इस बिल का विरोध करें. इसके लिए आने वाली पीढ़ियां उन्हें सलाम करेंगी. इसमें कहा गया है कि नागरिकता संशोधन बिल हमारे मूल अधिकार के खिलाफ है, जो हमें संविधान से मिले हैं.

08:41 -CPI (M) करेगी दो बड़ी मांग

सीपीआई (एम) की ओर से नागरिकता कानून में दो बदलाव करने की मांग की गई है, इसमें चिन्हित देशों की जगह सभी पड़ोसी देशों का नाम जोड़ने की बात कही है. इसके अलावा भारत सभी नागरिकों के लिए है और वसुधैव कुटुम्बकम की नीति पर चलने की मांग की गई है.

08:40 –क्या कहता है नया नागरिकता कानून?

गौरतलब है कि मोदी सरकार जो संशोधित बिल ला रही है, उस बिल के अनुसार अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से आने वाले हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख यानी गैरमुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिलने में आसानी होगी. पहले नागरिकता हासिल करने के लिए 11 साल का समय था, लेकिन अब इसे घटाकर 6 साल करने की तैयारी है. विपक्ष इसी का विरोध कर रहा है और मोदी सरकार पर धर्म के आधार पर बंटवारा करने का आरोप लगा रहा है.

08:40 –कौन करेगा बिल का विरोध?

कांग्रेस पार्टी पहले दिन से इस बिल का विरोध कर रही है, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि वह एड़ीचोटी का जोर लगाकर इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस के अलावा टीएमसी, सपा, बसपा, लेफ्ट, एनसीपी, डीएमके, राजद समेत कई बड़ी पार्टियां बिल का विरोध करेंगी. शिवसेना अब एनडीए का साथ छोड़ चुकी है लेकिन इस बिल पर उसका क्या रुख रहता है, इसपर हर किसी की नज़र है.

08:40 –आज लोकसभा में पेश होगा नागरिकता कानून

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल को पेश करेंगे. इस बिल पर मंगलवार को चर्चा होगी, जिसके बाद मतदान कराने के पास इसे पास कराया जाएगा. ये बिल पहले लोकसभा में पास हो चुका था, लेकिन कार्यकाल खत्म होने के साथ ही बिल भी समाप्त हुआ. इसलिए बिल को दोबारा लोकसभाराज्यसभा में पेश किया जाएगा. भाजपा के पास लोकसभा में तो बहुमत है लेकिन राज्यसभा में विपक्ष के विरोध का सामना करना पड़ सकता है.

08:40 – नागरिकता कानून पर रार..केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नागरिकता कानून को बदलने के लिए तैयार है. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में नागरिकता संशोधन कानून बिल को पेश करेंगे. सड़क से संसद तक इस बिल का विरोध हो रहा है लेकिन मोदी सरकार ने इसपर आगे बढ़ने की ठानी है. कांग्रेस, टीएमसी समेत कई अहम विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध करने की बात कही है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *