Edited By: Dhanesh Diwakar
मतगणना से पहले एग्जिट पोल में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के फिर से वापस आने के संकेत मिले हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी नीत एनडीए को 304 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस नीत यूपीए को 117 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.जबकि अन्य को 121 सीटें मिलने का अनुमान है.
छत्तीसगढ़ में भी मध्य प्रदेश जैसी हालत दिख रही है. यहां बीजेपी को 6 और कांग्रेस को 5सीटें मिल सकती हैं. यहां कुल 11 सीटें हैं. अभी हाल में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हुए थे जहां कांग्रेस ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया था और बीजेपी की 15 साल की सरकार बाहर हो गई थी.