हाथी ने फिर ली दो लोगों की जान, अब तक 5 की हो चुकी मौत

धमतरी- नगरी वन परिक्षेत्र में हाथी ने एक महिला और 12 साल की बच्ची को कुचलकर मार डाला। लगातार तीन दिन के भीतर हाथियों ने 5 लोगों को मार डाला है।

जानकारी के अनुसार नगरी वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत कक्ष क्रमांक 349 सागौन प्लाट में सुबह महिला दसरीबाई और एक 12 साल की बच्ची को हाथी ने कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि महिला दसरीबाई उसके पति एवं गांव की अन्य तीन चार महिलाओं के साथ महुआ एकत्रित करने नगरी जंगल गई हुई थी, तभी हाथी ने हमला कर दिया। अन्य महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन दसरीबाई को हाथी ने पटक पटकर मार डाला।