मुकेश अंबानी से फिर आगे हुए ‘ गौतम अडानी’

अभी एक दिन पहले ही रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़े अमीर होने का गौरव दोबारा हासिल की थी, लेकिन एक बार फिर उन्हें अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने पछाड़ दिया है। अब वह भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े अरबपति हैं। अंबानी-अडानी में भारत के नंबर-1 अरबपति की रेस पिछले हफ्ते से जारी है।

दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में बुधवार को कुछ दिन पहले एशिया और भारत के सबसे बड़े अरबपति मुकेश अंबानी को पछाड़ने वाले अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को अंबानी ने पीछे छोड़ दिया था। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गुरुवार को अडानी की संपत्ति में 2.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और वह एक बार फिर से एशिया के सबसे बड़े अरबपति बन गए।

दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में अब अडानी फिर से 91.2 अरब डॉल के नेटवर्थ के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, मुकेश अंबानी 91.0 अरब डॉलर के साथ 11वें स्थान पर हैं। बता दें 3 फरवरी को मार्क जुकरबर्ग के नेट वर्थ में 29 अरब डॉलर की सेंध लगी थी। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के स्टॉक ने एक दिन में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की तो वहीं मुकेश अंबानी की संपत्ति भी पिछले गुरुवार को 1.2 अरब डॉलर कम हो गई। इससे अडानी को फायदा हुआ और वह 12वें स्थान से 10वें पर पहुंच गए। वहीं, जुकरबर्ग टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। आज वह 81.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 13वें स्थान पर हैं।