गैंगस्टरों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले भी पुलिस के रडार पर, 48 अरेस्ट

जयपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर का अनुसरण करने वाले लोगों की धरपकड़ शुरू की है। ऐसे 48 फालोवर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) परिस देशमुख ने शनिवार को बताया कि आदतन अपराधियों को सोशल मीडिया पर ‘फॉलो-लाइक’ करने वाले 37 लोगों को जयपुर आयुक्तालय पुलिस ने एवं 11 लोगों को जिला जयपुर (उत्तर) द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस युवाओं के परिजनों को भी ऐसी गतिविधियों से बचने की सलाह दे रही है। युवाओं को आपराधिक गतिविधियों से भी दूर रहने को कहा जा रहा है।

देशमुख ने एक बयान में बताया कि पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि गंभीर वारदात करवाने वाले बदमाशों का शहर के युवा सोशल मीडिया पर अनुसरण कर रहे हैं। इन अपराधियों का अनुसरण करने और ‘लाइक’ करने वालों पर शिकंजा कसने हेतु विशेष टीमें बनाई गई हैं। देशमुख ने बताया कि ये टीमें अपराधियों के नाम चल रहे सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है और उन्हें अनुसरण करने वाले लोगों को चिन्हित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *