पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान आज 42,404 पदों के लिए 61.74 लाख मतदाता करेंगे वोट

  • पहले चरण में 42,404 पदों के लिए मतदान, 61.74 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
  • 57 विकासखंडों के 4847 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट
  • राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने की मतदाताओं से निर्भीकता से वोट डालने की अपील

रायपुर.

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायतीराज आम निर्वाचन के पहले चरण में 28 जनवरी को होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण में प्रदेश के 57 विकासखंडों के चार हजार 847 ग्राम पंचायतों के 61 लाख 74 हजार 224 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 30 लाख 85 हजार 320 पुरूष मतदाता, 30 लाख 88 हजार 835 महिला मतदाता एवं तृतीय लिंग के 69 मतदाता शामिल हैं। सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भीकता से वोट डालने की अपील की है।

पहले चरण के मतदान के लिए 12 हजार 572 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके लिए 80 हजार मतदान कर्मियों और 976 सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी मतदान दलों को मतदान सामग्रियों के साथ रवाना कर दिया गया है। पहले चरण में 42 हजार 404 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। इनमें वार्ड पंच के 36 हजार 473, सरपंच के चार हजार 620, जनपद पंचायत सदस्य के एक हजार 144 और जिला पंचायत सदस्य के 167 पद शामिल हैं। मतदाता पहले चरण में कुल एक लाख 16 हजार 776 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें वार्ड पंच के 90 हजार 838, सरपंच के 20 हजार 145, जनपद पंचायत सदस्य के चार हजार 986 और जिला पंचायत सदस्य के 807 प्रत्याशी शामिल हैं।

29,919 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

पहले चरण में मतदान वाले 29 हजार 919 पदों पर पंचायत प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। पंच पद के 29 हजार 657, सरपंच के 216 और जनपद सदस्य के 46 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *