रायपुर.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह से प्रदेश के कई इलाकों में लोग मतदान करने पोलिंग बूथ में पहुंच रहे हैं. बता दें कि नक्सल इलाकों (Naxal Area) में सुबह 6.45 से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग होगी. तो वहीं बाकी इलाकों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबित, पहले चरण में प्रदेश के 57 विकासखंडों के चार हजार 847 ग्राम पंचायतों के 61 लाख 74 हजार 224 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 30 लाख 85 हजार 320 पुरुष मतदाता, 30 लाख 88 हजार 835 महिला मतदाता एवं तृतीय लिंग के 69 मतदाता शामिल हैं.
404 पदों के लिए वोट
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने चुनाव को लेकर सोमवार को प्रेसवार्ता की. उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए 12 हजार 572 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसके लिए 80 हजार मतदान कर्मियों और 976 सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी मतदान दलों को मतदान सामग्रियों के साथ रवाना कर दिया गया है. पहले चरण में 42 हजार 404 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे. इनमें वार्ड पंच के 36 हजार 473, सरपंच के चार हजार 620, जनपद पंचायत सदस्य के एक हजार 144 और जिला पंचायत सदस्य के 167 पद शामिल हैं. मतदाता पहले चरण में कुल एक लाख 16 हजार 776 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें वार्ड पंच के 90 हजार 838, सरपंच के 20 हजार 145, जनपद पंचायत सदस्य के चार हजार 986 और जिला पंचायत सदस्य के 807 प्रत्याशी शामिल हैं.