रायपुर मंडल में पार्सल ट्रेनों का परिचालन जारी, अब तक 30 टन सामान देश के अन्य क्षेत्रों में भेजा गया

रायपुर। कोरोन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में पार्सल ट्रेनों का परिचालन जारी है। दुर्ग-रायपुर स्टेशनों से होते हुए देश के अन्य क्षेत्रों में लगभग 12,कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 4 विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। अब तक 30 टन सामान देश के अन्य क्षेत्रों में भेजा जा चुका है। इस संकट की घड़ी में एक दूसरे की मदद के लिए आवश्यक सामग्री भेजने वालों को अच्छी सुविधा प्राप्त हो रही है। इस सुविधा के लिए अधिक से अधिक लोग आवश्यक सामग्री की बुकिंग के लिए आ रहे हैं। रायपुर और दुर्ग स्टेशनों से अभी तक लगभग 30 टन की सामग्री राउरकेला, टाटानगर, संकराइल,चांसगिरी आदि स्थानों पर भेजी गई है। इनमें मुख्यत सब्जियां,फल -अमरूद,पपीता,अन्य फल, मेडिकल इक्विपमेंट,मेडिकल चश्मा, कुछ दवाइयां आदि शामिल है। आने वाली पार्सल गाड़ियों में कुछ दिनों पूर्व तीन पार्सल वेन मिल्क प्रोडक्ट आए थे। कुछ दवाइयां रेल मेल सर्विस की सामग्री आ रही है। भेजी जाने वाली सामग्री के कार्टूनों को सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही सामग्री चढ़ाते उतारते समय सोशल डिस्टेंस के नियमों का भी पालन किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने सामग्री भेजने वाले व्यापारियों, संबंधित फर्मों से अनुरोध किया है कि भेजे जाने वाले पार्सल, सामग्रियों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। आवश्यक सामग्री की अग्रिम बुकिंग के लिए मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पार्सल रायपुर रेल मंडल से फोन पर विस्तृत जानकारी भी ली जा सकती है। रेलवे ने उनका फोन नंबर 9752 877995,इसके अतिरिक्त मुख्य पार्सल सुपरवाइजर रायपुर 9752877967 और चीफ पार्सल सुपरवाइजर दुर्ग 9109112682 का नंबर जारी किया है। इन नंबरों पर बात कर सामग्री बुकिंग की जा सकती है, आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *