15 करोड़ का भैंसा देख हैरत में लोग, पीता है 1 क‍िलो घी, खाता है बादाम

Edited By: Dhanesh Diwakar

06 नवंबर 2019आपको सुनकर अजीब लग सकता है लेकिन राजस्थान के पुष्कर में लगे दुनिया के सबसे बड़े पशु मेले में इस बार एक भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस भैंसे का नाम भीम है.

जानकारी के मुताबिक, इस भैंसे की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई गई है. इसकी वजह है कि 6 साल में ही इस भैंसे ने अच्छा कद हासिल कर लिया है.

सवा लाख रुपए महिने का खर्च..

इसके मालिक जवाहर जहांगीर ने बताया कि मुर्रा नस्ल के इस भैंसे का वजन करीब 1300 किलोग्राम है. इसके खाने-पीने और देखभाल में हर महीने करीब सवा लाख रुपये का खर्च आता है.

भैंसे के मालिक ने बताया कि भीम की डाइट अगर कोई सुन ले तो उसे शायद ही विश्वास होगा. ये रोजाना करीब एक किलो घी, करीब आधा किलो मक्खन, शहद, दूध और काजू-बादाम सब कुछ खाता है. इसके भारी-भरकम खान-पान पर करीब सवा लाख का खर्च आता है. इसके अलावा एक किलोग्राम के सरसों के तेल से इसकी मालिश भी की जाती है.

उन्होंने बताया कि इसकी देखभाल के लिए 4 लोगों को लगाया गया है. भीम की उम्र 6 साल है और इस उम्र में ही इस भैंसे ने अपने हम उम्र दूसरे भैंसों से काफी बड़ी कद-काठी प्राप्त की है. इस भैंसे की ऊंचाई करीब 6 फीट और लंबाई 14 फीट है.

दरअसल, इस भैंसे का इस्तेमाल, भैंस के गर्भधारण के ल‍िए क‍िया जाता है ज‍िससे क‍ि ज्यादा दूध देने वाली भैंस पैदा हों. इसल‍िए इस भैंसे की कीमत 15 करोड़ रुपये लगाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *