नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग प्वांइट बन गई हैं, हालांकि अभी भी वह कोविड-19 से जूझ रही हैं. उनका कोविड-19 का पांचवी बार टेस्ट हुआ और वह अब भी पॉजिटिव हैं. कनिका कपूर के दर्द से बेपरवाह सोशल मीडिया पर यूजर्स उनका मजाक बनाने लगे हैं. उनके नाम को बिगाड़ने के अलावा कई ऐसे जोक सोशल मीडिया पर चल रहे जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
कनिका कपूर के हर बार पॉजिटिव होने की खबर के साथ ही सोशल मीडिया पर नेटिजेंस तरह-तरह के मीम्स और जोक्स एक दूसरे को साझा कर रहे हैं. हालांकि पांचवी बार पॉजिटिव आने के बाद भी डाक्टर्स ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया है. नेटिजेंस कनिका को “चीन की सुपर लड़की” कहते हुए ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर्स ने तो कनिका कपूर को कोरोना कपूर कह डाला है। वहीं दूसरे यूजर्स ने तो कनिका पर टेस्टिंग किट बर्बाद न करने की गुजारिश की है. एक यूजर ने लिखा है कि 2021 में भी कनिका कपूर 46 वीं बार कोरोना पॉजिटिव पाई गईं, फिर भी कम्युनिटी स्तर पर कोरोना नहीं फैल रहा.
The year is 2021, Kanika Kapoor has tested positively for 46th time, there is still no community transmission.
— mahaha (@liveandletdiepl) March 31, 2020
एक यूजर ने यहां तक लिख डाला कि कनिका अपनी हॉबी में लिखेंगी कि, उनकी दिलचस्पी केवल कोविड-19 टेस्ट में ही है। उनका ड्रिम होगा कोविड-19 निगेटिव होना।
Name : Korona Kapoor
Blood group : B POSITIVE
ADD : KGMU Lab, Lucknow
Hobbies : Interested in Covid 19 tests only
Dream : To become Covid19 negative— Alladin muhfukka (@aladdinmuhfukka) March 31, 2020
किसी ने कनिका के बार बार पॉजिटिव आने पर लिखा है कि कनिका खुद ही गिन नहीं पा रहीं कि वो कितनी बार कोरोना टेस्ट में पॉज़िटिव निकल चुकी हैं.
Had Kanika Kapoor been a Muslim, Godi Media would have been like:
Jihadi Women hides her Travel History to infect 100s of Hindus by arranging a Party and attacks India by trying to infect BJP MPs after infecting Prince Charles.#CoronaJihad— Andh-Bhakt (@NarendraMoMo) March 31, 2020
एक यूजर ने कहा कि कनिका से कोरोना को प्यार हो गया है, इस कारण वह कनिका का साथ नहीं छोड़ रहा है