प्याज के साथ अब आलू के दाम भी उछले, दोगुने हुए रेट

प्याज के साथ अब आलू के बढ़ते दाम भी लोगों के आंसू निकाल रहे रहे हैं। प्याज 120 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया। वहीं नया आलू 20-25 और पुराना 25-30 रुपये किलो के भाव में बिका। बाजार के जानकारों का कहना है कि दो दिन पहले हुई बारिश के कारण इन दोनों फसलों की खुदाई और आवक प्रभावित हुई है। ऐसे में अचानक इनके दाम बढ़ गए हैं।

रविवार को 80 रुपये में बिका रहा प्याज मंगलवार को 100-120 रुपये तक पहुंच गया। आलमबाग, चौपटिया, एचएएल, गोमतीनगर, मानसरोवर जैसे फुटकर बाजार में नए प्याज की कीमत 120 रुपये प्रतिकिलो रही। वहीं जानकीपुरम, चिनहट, डंडहिया बाजारों में प्याज 100 रुपये किलो बिका।

थोक बाजार में भी प्याज हुआ महंगा
दुबग्गा सब्जी मंडी में मंगलवार को नया प्याज 90-100 रुपये प्रतिकिलो के भाव में बिका। आढ़तिया लाला यादव ने बताया कि मंडी में प्याज की आवक न के बराबर है। नए प्याज की सप्लाई फतेहपुर से हो रही है। लेकिन वहां बारिश के कारण प्याज की खुदाई रुक गई।

फुटकर में 30 रुपये किलो आलू
फुटकर बाजार में आलू की कीमत तीन-चार दिनों में लगभग दो गुनी हो गई है। आलमबाग, एचएएल, गोमतीनगर, चौपटिया की बाजार में नया आलू का दाम 20-25 रुपये और पुराना आलू 30 रुपये प्रतिकिलो के भाव में बिका। जबकि दुबग्गा सब्जी मंडी में मंगलवार को नया आलू 14-16 रुपये प्रतिकिलो के भाव में बिका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *