टेलीकॉम इंडस्ट्री में जारी है प्राइस वॉर : वोडाफोन और एयरटेल ने फिर से शुरू की अनलिमिटेड कॉलिंग

एयरटेल और वोडा आइडिया ने पिछले वीकेंड पर प्रीपेड कस्टमर के लिए दूसरे नेटवर्क पर फ्री आउटगोइंग यानी ऑफ नेट कॉल्स की लिमिट हटा दी थी। तीनों कंपनियों के इस दांव से जाहिर होता है कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में गलाकाट प्रतिस्पर्धा जारी है। रिलायंस जियो का दावा है कि उसके प्लान अभी भी कंज्यूमर्स को भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा वैल्यू ऑफर करते हैं।

35.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाली जियो के प्रवक्ता ने बताया कि ऑफ नेट कॉल चार्ज शुरू होने से पहले उनके ग्राहकों को जरूरत से ज्यादा अनलिमिटेड कॉल टाइमिंग मिलती है। प्रवक्ता ने कहा, ‘इंडस्ट्री के डेटा के अनुसार एक कस्टमर जितनी नेट कॉल यूज करता है, उससे पांच गुना ज्यादा जियो के ‘ऑल इन वन प्लान’ में मिलता है। ऐसे में जियो के ग्राहक को दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए अपनी जेब से पैसे खर्च करने की जरूरत ही नहीं है। हम फिर कहते हैं कि जियो के प्लान में कंस्टमर्स को दूसरे ऑपरेटरों से 25 प्रतिशत ज्यादा वैल्यू मिलती है।’

भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने दूसरे नेटवर्क्स पर फ्री कॉल्स की अधिकतम सीमा हटा ली थी। उन्होंने यह कदम जियो के लेटेस्ट टैरिफ प्लान के जवाब में उठाया था, जिसे मुकेश अंबानी की कंपनी 25 प्रतिशत किफायती बता रही थी। भारती एयरेटल ने ट्वीट किया, ‘हम आपकी रणनीति समझ गए! हम भी बदलाव कर रहे हैं। हमारे कस्टमर अनलिमिटेड प्लान से (कल से) सोमवार से देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का मजा ले सकते हैं। उसमें कोई शर्त नहीं होगी।’ भारती एयरटेल के पास 28 करोड़ ग्राहक हैं।

इस होड़ में 31 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाली वोडाफोन आइडिया भी पीछे नहीं रही। कंपनी ने ट्वीट किया, ‘फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड पॉसिबिलिटी का फायदा उठाएं।’ वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसकी तरफ से किए गए बदलाव 6 दिसंबर से प्रभावी हैं। इसी दिन जियो के नए टैरिफ प्लान प्रभावी हुए थे।

कंपनियां ऑफ नेट कॉल का इस्तेमाल रणनीति के तौर पर करती रही हैं। इसमें कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान में डेली यूज पर लिमिट लगाने के लिए फेयर यूसेज पॉलिसी (एफयूपी) पेश करती है। इसमें निर्धारित सीमा के बाद ग्राहकों से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज लिया जाता है। इन तीनों कंपनियों का FUP 6 पैसे प्रति मिनट था और प्राइस प्लान के मुताबिक अनलिमिटेड कॉल लिमिट अलग थी। इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक दूसरे नेटवर्क पर फ्री कॉल की मैक्सिमम लिमिट हटाने के बाद उनका 56 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान जियो के इसी प्राइस वाले नए प्लान से सस्ता हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *