सोनभद्र,
कोरोना संक्रमण COVID 19 से बचाव के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन का ऐलान किया है, जिसका सोनभद्र जिले के ओबरा में निर्माणाधीन पॉवर प्लांट कोरियन पॉवर कंपनी डूसान पॉवर सिस्टम्स की सी परियोजना में खुलेआम उल्लंघन कर जनसामान्य के जनजीवन को खतरे में डाला जा रहा है।
दरअसल केंद्र सरकार ने संपूर्ण लॉक डाउन का आदेश जारी किया है, जिसका उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी तरह पालन करने को कहा है, ताकि कोरोना संक्रमण का सामाजिक विस्तार को रोका जा सके। इस स्पष्ट आदेश के बावजूद डूसान पॉवर सिस्टम्स की सी परियोजना के चीफ इंजीनियर कैलाश गुप्ता परियोजना में कार्यरत सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने के लिए बाध्य कर रहे हैं।
चूंकि परियोजना निर्माणाधीन स्थिति में है, इसलिए विद्युत उत्पादन की अत्यावश्यक सेवा की श्रेणी में ये परियोजना शामिल नहीं है। संयंत्र का निरमाण कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या कर्मचारी दफ्तर और प्लांट में काम कर रहे हैं और वहां केंद्र सरकार के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।
संयंत्र में कई विदेशी नागरिक भी काम रहे हैं, ऐसै में संक्रमण का आशंका ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तत्काल प्लांट के निर्माण कार्य समेत दफ्तरों को बंद कराया जाना जरूरी है।