- छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के तेलीबांधा थाना इलाके की घटना
- पुलिस ने बताया- आपसी विवाद के कारण दिया घटना को अंजाम
रायपुर.
शहर के तेलीबांधा थाना इलाके में गुरुवार की दोपहर एक किसान ने आपसी विवाद में पत्नी और 3 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद नायलॉन की रस्सी से कमरे में फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद के कारण घटना को अंजाम देना सामने आ रहा है। किसान की पत्नी गर्भवती थी।
यह परिवार फुंडहर स्थित एक मकान में रहता था। किसान प्रवीण निषाद अपनी पत्नी तुकेश्वरी और 3 साल की बेटी दीक्षा के साथ रहता था। 4 साल पहले उसकी शादी हुई थी। वह अपने पिता के खेत में काम किया करता था। घटनास्थल से पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की।